जेपी यूनिवर्सिटी ने स्नातक पार्ट वन (2021-2024) के परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि तिथि विस्तारित कर दी है. छात्र-छात्राएं 27 मार्च तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सीवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा ने स्नातक खंड 2021-24 के लिए डिग्री पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके तहत जेपी यूनिवर्सिटी से अंगीभूत एवं संबद्ध सीवान के 12 से अधिक कॉलेजों में अब छात्र-छात्राएं 27 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– 6जी ला रही भारत सरकार, 5जी से 100 गुना तेज होगा इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड हो जाएंगी 100 फिल्में
हालांकि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी ने लेट फाइन के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का मौका 23 से 27 मार्च तक दिया है. इससे वंचित रहने पर स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे.
200 रुपए विलंब शुल्क के साथ स्टूडेंट भर सकेंगे फार्म
डीएवी पीजी कॉलेज सीवान के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि जेपी यूनिवर्सिटी ने स्नातक पार्ट वन (2021-2024) का परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि निर्धारित की थी. इसके बावजूद तय समय तक में सीवान जिले के हजारों स्टूडेंट परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गए. इसको देखते हुए यूनिवर्सिटी ने तिथि विस्तारित कर दिया है. वहीं अब स्टूडेंट 27 मार्च तक पार्ट वन के लिए परीक्षा फॉर्म 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ भरेंगे. इससे वंचित रहने वालों को अब मौका नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– क्या रिटायरमेंट के बाद भी लगा सकते हैं NPS में पैसा? कम निवेश में बड़ा फंड बनाने वाली योजना के जानें कायदे-कानून
इस वेबसाइट के जरिए स्टूडेंट भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
जय प्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जो छात्र अब तक फॉर्म नहीं भर सके हैं,उनके लिए यह आखिरी मौका है. जेपी विश्वविद्यालय डिग्री पार्ट वन का परीक्षा फॉर्म भरने वाले वैसे छात्र-छात्राएं जो स्नातक प्रथम खंड बीसीए, बीबीए, सीएनडी, बीटेक, प्री लॉ सहित प्रतिष्ठा विषयों के लिए ऑनलाइन फॉर्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuniversity.ac.in भर सकते हैं. अधिक जानकारी लेने के लिए स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेज के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.