कारोबार के अंत में सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 131.85 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 16,945.05 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें– Share Market: 1 मई से लागू होगा शेयर बाजार का नया नियम, यह काम नहीं किया तो नहीं कर पाएंगे इनवेस्ट
नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में बिकवाली देखने को मिली. शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुए. रियल्टी, मेटल, तेल-गैस और कंज्यूमर गुड्स शेयरों में बिकवाली रही. पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुए जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 398.18 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 57,527.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 131.85 अंक यानी 0.77 फीसदी टूटकर 16,945.05 के स्तर पर बंद हुआ.
शुक्रवार के कारोबार में Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Adani Enterprises, Tata Steel और Adani Ports निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं Cipla, Kotak Mahindra Bank, Dr Reddy’s Laboratories, Infosys और Power Grid Corporation निफ्टी का टॉप गेनर रहा.
ये भी पढ़ें– Stocks to Buy Today: इन 20 शेयरों से आज बाजार में होगी कमाई, इंट्राडे में BUY-SELL की बना लें स्ट्रैटजी
गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 289.31 अंक यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 57,925.28 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 75.00 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 17,076.90 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें– Hindenburg Research का एक और धमाका, जैक डोर्सी की पेमेंट कंपनी Block Inc पर फ्रॉड का बड़ा आरोप
एक्सेंचर डेढ़ साल में 19,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी
आईटी सर्विस प्रोवाइडर और परामर्श कंपनी एक्सेंचर अगले डेढ़ साल में 19 हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी. एक्सेंचर में इस समय लगभग 7 लाख लोग नौकरी करते हैं, जिनमें से 3 लाख भारत में हैं. भारत में किसी भी कंपनी के कर्मियों का सर्वाधिक आंकड़ा है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, “हमने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विशेष रूप से अपनी रणनीतिक वृद्धि को सहयोग देने के लिए भर्तियां जारी रखीं, वहीं हमने लागत कम करने के लिए अपने संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई शुरू की। अगले 18 महीनों में इसके तहत लगभग 19,000 लोगों (इस समय कुल कर्मियों का 2.5 फीसदी) को निकाला जा सकता है.”