All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Nitin Gadkari का ऑफ‍िस उड़ाने की धमकी, जेल में बंद गैंगस्‍टर की आई कई कॉल, मचा हड़कंप, मांगी इतने करोड़ की रंगदारी

Nitin Gadkari: दो महीने पहले भी जयेश पुजारी ने नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी के साथ-साथ 100 करोड़ रुपए का एक्सटॉर्शन मांगा था. उस दौरान भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. नागपुर पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर जयेश पुजारी के पास जेल में मोबाइल फोन कैसे और कहां से आए. जयेश पुजारी कर्नाटक का बहुत बड़ा गैंगस्टर है और अपनी मां और बेटे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

ये भी पढ़ें– SDM Vs SDO: SDM और SDO में क्या होता है अंतर, किसके पास है अधिक पावर? अगर आप भी हैं कंफ्यूज, तो पढ़ें डिटेल

नागपुर. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री न‍ित‍िन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के दफ्तर को उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस धमकी से भरी 3 कॉल पिछले सप्ताह नितिन गडकरी के नागपुर कार्यालय (Nitin Gadkari Nagpur Office) के लैंडलाइन नंबर पर आई थीं. इन कॉल के आने के बाद से नागपुर पुल‍िस (Nagpur Police) में हड़कंप मच गया था और उसने गंभीरता से इसकी जांच की. यह धमकी भरी कॉल कर्नाटक की बेलगांव जेल (Belagavi Central Jail) में बंद गैंगस्टर जयेश पुजारी (Gangster Jayesh Pujari) ने की थी. उसके पास ने पुल‍िस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद क‍िए है. गैंगस्‍टर जयेश ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी.

ये भी पढ़ें Sensex Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच 341 अंक टूटा सेंसेक्स, डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत

नागपुर पुल‍िस के मुताब‍िक पूछताछ के दौरान जयेश पुजारी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं ज‍िनसे उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी थी और 10 करोड़ के एक्सटॉर्शन की मांग भी की थी. नागपुर पुलिस जयेश पुजारी की कस्टडी लेने की तैयारी भी कर रही है. जयेश पुजारी के मोबाइल फोन मिलने से बेलगांव जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. इस फ‍िरौती की रकम को जयेश ने रजिया नामक महिला के खाते में ट्रांसफर करने को कहा था, जो कि उसकी प्रेमिका बताई जा रही है.

इस कॉल के आने के बाद जब नागपुर पुलिस ने जांच शुरू की तो कॉल की लोकेशन बेलगांव की जेल की मिली. नागपुर की एक टीम फौरन बेलगांव जेल के लिए रवाना हुई और वहां पर जब उसने गैंगस्टर जयेश पुजारी से पूछताछ की तो उसके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए थे.

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO: SBFC फाइनेंस ने घटाया आईपीओ का साइज, अब घटाकर इतने करोड़ क‍िया

नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जेल से जयेश पुजारी के पास से 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिसके जरिए नितिन गडकरी के दफ्तर में धमकी भरे कॉल्स किए गए. इसके अलावा कई सिम कार्ड्स भी बरामद किए गए हैं. इस बरामदगी के बाद नागपुर पुलिस जयेश पुजारी की कस्टडी लेने की तैयारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें– PAN-Aadhaar Linking Penalty: पैन को आधार से लिंक करते वक्त 1000 रुपये का जुर्माना कैसे भरते हैं? जान लें प्रोसेस

दो महीने पहले भी जयेश पुजारी ने नितिन गडकरी के दफ्तर को उड़ाने की धमकी के साथ-साथ 100 करोड़ रुपये का एक्सटॉर्शन मांगा था. उस दौरान भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. नागपुर पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि आखिर जयेश पुजारी के पास जेल ने मोबाइल फोन कैसे और कहां से आए. जयेश पुजारी कर्नाटक का बहुत बड़ा गैंगस्टर है और अपनी मां और बेटे की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top