Weather Forecast Updates: मौसम विभाग के मुताबिक आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरेने की उम्मीद है. इसके देखते हुए राजस्थान में येलो अलर्ट और बाकी जगहों के लिए येलो वॉच जारी किया गया है. आज से दक्षिण भारत के तेलंगाना, केरल, माहे और आंतरिक कर्नाटक में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.
नई दिल्ली. आज 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और पंजाब में भारी बारिश (Heavy rainfall) होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने पंजाब और हरियाणा में बिजली, ओलों, तेज हवा (40-50 किमी. प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक आज पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में बिजली, ओलों (hailstorm) और तेज हवा (30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें– Coronavirus Cases in India: कोरोना के XBB.1.16 वेरियंट ने बढ़ाई चिंता, जल्द देश भर में होगी मॉक ड्रिल
आईएमडी के मुताबिक आज पूर्वोत्तर और आसपास के उत्तर पश्चिमी अरब सागर में तेज हवा (45-55 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से 65 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने की बहुत संभावना है. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे इन इलाकों में न जाएं. आईएमडी ने तूफानी मौसम को देखते हुए राजस्थान के कई जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) और कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए येलो वॉच (yellow watch) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) ईरान और उसके पड़ोस के ऊपर देखा जा रहा है. अगले 2 दिनों के दौरान इसके पूर्व की ओर उत्तर भारत की ओर बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में NIA के छापे, ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ के गुर्गों के घरों पर ली तलाशी
आईएमडी के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोस में मौजूद है. जबकि निचले क्षोभमंडल के स्तरों में रायलसीमा से दक्षिण झारखंड तक एक ट्रफ रेखा चल रही है. जिसके कारण उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने की संभावना है. 24 मार्च को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और 25 मार्च को उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 25 और 26 मार्च को मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश और आंधी और ओले गिरने का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. 24 मार्च से तेलंगाना, केरल और माहे और आंतरिक कर्नाटक में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.