All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

ट्रेन से टकराकर पटरी पर गिरा राजकीय पक्षी सारस, प्लेटफॉर्म पर दर्द से तड़पता रहा, VIDEO वायरल

Bareilly News: ट्रेन से टकराने के बाद सारस की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पहुंचकर घायल सारस को कब्जे में लेकर आईवीआरआई में इलाज के लिए भर्ती करा दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग सारस के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी कर रहा है. पूरा मामला बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का है, जहां अचानक ट्रेन से टकराकर सारस हादसे का शिकार हुआ.

ये भी पढ़ें– Funny Video: पहली बार गधे ने खुद को बड़े शीशे में देखा, फिर उसने कुछ ऐसा किया कि वायरल हो गया

बरेली. यूपी के अमेठी में आरिफ और राजकीय पक्षी सारस की दोस्ती और फिर बिछड़ने का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि बरेली रेलवे स्टेशन पर एक सारस के घायल होने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद वन विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, ट्रेन से टकराकर एक सारस पटरी पर गिर गया. गंभीर रूप से घायल सारस जैसे तैसे उड़कर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा. दर्द से तड़पते इस सारस पक्षी का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें– IPL 2023: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले लखनऊ के लिए बुरी खबर, चोट के चलते ये धांसू खिलाड़ी नहीं खेलेगा पूरा सीजन!

ट्रेन से टकराने के बाद सारस की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना के बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पहुंचकर घायल सारस को कब्जे में लेकर आईवीआरआई में इलाज के लिए भर्ती करा दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग सारस के स्वास्थ्य की पूरी निगरानी कर रहा है. पूरा मामला बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक का है, जहां अचानक ट्रेन से टकराकर सारस हादसे का शिकार हुआ.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top