All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मायावती ने राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर कांग्रेस-बीजेपी को दी नसीहत, एक-दूसरे के प्रति द्वेष से देश का नहीं होगा भला, यह दुर्भाग्यपूर्ण…

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करने के मामले पर कांग्रेस और भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है

ये भी पढ़ें– Bank Holidays Latest Update: RBI ने जारी किया दिशानिर्देश, FY 2022-23 के समापन पर 31 मार्च को खुली रहेंगी बैंक शाखाएं

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती (Mayawati) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा से सदस्यता खत्म (disqualification from Lok Sabha) करने के मामले पर शनिवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नसीहत देते हुए कहा कि एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफ़रत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है. बीएसपी सुप्रीमो का यह बयान बीजेपी और कांग्रेस के बीच मोदी सरनेम पर राहुल गांधी की टिपण्णी मामले में उनके खिलाफ आए कोर्ट के फैसले और उनकी संसद की सदस्यता को खत्म किए जाने के मुद्दे के बीच आया है.

ये भी पढ़ें– Free Medical Education: भारत के इस कॉलेज से फ्री में करें MBBS, हॉस्टल की भी नहीं देनी फीस

बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, ”पहले कांग्रेस व अब भाजपा सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति करने के कारण ही गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के जरूरी काम पर पूरा पूरा ध्यान नहीं देना अति दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण.”

बीएसपी सुप्रीमो ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा, ”इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी को यह ज़रूर सोचना चाहिए कि सन 1975 में (लगाए गए आपातकाल के दौरान) जो कुछ हुआ वह क्या सही था और अब उनके नेता श्री राहुल गांधी के साथ जो कुछ हो रहा है वो भी कितना उचित?” उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, ”एक दूसरे के प्रति राजनीतिक द्वेष, नफरत आदि से देश का ना पहले भला हुआ है और न ही आगे होने वाला है.”

ये भी पढ़ें– Old Pension Scheme: पेंशन को लेकर व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कर्मचार‍ियों के फायदे के ल‍िए बना यह फॉर्मूला!

मायावती ने कहा, ”अतः यह स्पष्ट है कि देश की आज़ादी के बाद बीते 75 वर्षों में यहां रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान की पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती होतीं तो भारत वास्तव में अग्रणी व आदर्श मानवतावादी विकसित देश बन गया होता.”

ये भी पढ़ें– राहुल गांधी की सांसदी जाने से खाली हुई वायनाड सीट पर उपचुनाव कराएगा ECI? जानें सारा नियम-कानून

बता दें कि सूरत (गुजरात) की एक अदालत ने ”मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई. सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top