रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने महिला से दुर्व्यहार करने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। आरोप है कि निरीक्षक शराब के नशे में धुत होकर महिला हॉस्टल में जबरदस्ती घुसा था। इस दौरान आदिवासी युवती से मारपीट की। मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है।
ये भी पढ़ें– कर्नाटक में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, स्वास्थ्य विभाग चिंतित
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने महिला से दुर्व्यहार करने वाले ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। आरोपी को पुलिस लाइन अटैच किया गया है। आरोप है कि निरीक्षक शराब के नशे में धुत होकर महिला हॉस्टल में जबरदस्ती घुसा था। इस दौरान आदिवासी युवती से मारपीट की। मामला देवेंद्र नगर क्षेत्र का है।
हॉस्टल संचालिका का आरोप है कि निरीक्षक ने यह कृत्य केवल उसकी गैर वाजिब मांगों को पूरा न करने पर किया गया है। ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे ने शुक्रवार को वर्दी में अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला के घर पर संचालित हॉस्टल में जबरन घुसा।
ये भी पढ़ें– ड्रग्स केस में फंस गए थे 5 मर्चेंट नेवी कर्मी, ईरानी जेल में बिताने पड़े 403 दिन, अब बरी होकर लौटे देश
ये भी पढ़ें– Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
शराब के नशे में युवती से मारपीट और गाली-गलौच की। इस मामले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। हॉस्टल संचालिका ने बताया कि निरीक्षक ने हॉस्टल में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए जातिसूचक गाली भी दी। निलंबन की अवधि में नियमानुसार निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।