All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

बोकारो में भी दिखा चांद का अनोखा नजारा, कोई चैती नवरात्र तो कोई रमजान से जोड़ रहे

एक तरफ जहां लोगों ने इसे चैत्री नवरात्रि मां चंद्रघंटा के‌ अलौकिक रूप दर्शन बताए. वहीं दूसरी जगह सोशल मीडिया ट्विटर पर इसे माह-ए-रमजान पर खुदा का खास पैगाम बताया गया. इन दोनों ही रूपों में चांद की चर्चित तस्वीर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की भरमार दिखी.

ये भी पढ़ेंBank Holidays Latest Update: RBI ने जारी किया दिशानिर्देश, FY 2022-23 के समापन पर 31 मार्च को खुली रहेंगी बैंक शाखाएं

बोकारो. सोशल मीडिया पर देर शाम चांद का दृश्य वायरल हुआ. जिसमें चांद के नीचे तारे का सुंदर दृश्य को लाखों लोगों ने फोन पर फोटो खींच सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया. इस दुर्लभ पल को देख लोग चकित रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अभी चैती नवरात्र और रमजान चल रहे हैं. ऐसे में लोगों ने चंद्रमा के इस रूप को रमजान और नवरात्रि से जोड़ कर भी देखा.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की दिखी भरमार

एक तरफ जहां लोगों ने इसे चैत्री नवरात्रि मां चंद्रघंटा के‌ अलौकिक रूप दर्शन बताएं वहीं दूसरी जगह सोशल मीडिया ट्विटर पर इसे माह-ए-रमजान पर खुदा का खास पैगाम बताया गया. इन दोनों ही रूपों में चांद की चर्चित तस्वीर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट की भरमार दिखी. जहां लोगों इसे खूब पसंद और शेयर किया. इस दुर्लभ चंद्रमा और शुक्र के ग्रहण को देखने के लिए अपनी छतों पर चले गए और इस नजारे को देखा.

ये भी पढ़ें– खुशखबरी! सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, इस योजना के तहत मिलेगा लाभ, जान लें आवेदन करने का तरीका

बड़े दिनों बाद दिखा दुर्लभ नजारा

हालांकि असल में यह दृश्य सौर मंडल में घटित ग्रहों और चंद्रमा के रिवॉल्यूशन परिक्रमा के कारण दिखाई दीया है. ग्रह शुक्र जोकि अन्य ग्रहों के बनिस्पत सूर्य की रोशनी से ज्यादा प्रकाशित होता है. उसके चंद्रमा के नजदीक होने के कारण यह दुर्लभ क्षण लोग देख पाए. इसकी तरह चारो तरफ हो रही है. कल शुरू हुई चर्चा अब भी जारी है. आज भी लोग इस दृश्य पर बातें कर रहे हैं और फोटो शेयर कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top