All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

पेनी स्‍टॉक ने 2 साल में दिया छप्‍परफाड़ रिटर्न, 30 हजार लगाने वाले के पास इतनी दौलत कि खरीद ले कार-बंगला

Multibagger Stock- मजबूत फंडामेंटल वाला पेनी स्टॉक भी निवेशकों को मालामाल कर सकता है. राज रेयोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd) के शेयर ने इस बात को सच कर दिखाया है. 2 साल में ही इस स्‍टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.

ये भी पढ़ेंStocks to Buy: मुनाफे की बारिश कर सकता है ये दमदार शेयर! मिल सकता है 17% तक का रिटर्न

नई दिल्ली. शेयर बाजार में कब कौन सा शेयर किसी को मालामाल कर दे और कब कोई मोटी चपत लगा दे, कुछ कहा नहीं जा सकता. शेयर मार्केट में कुछ ऐसे स्‍टॉक भी हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को इतना मोटा मुनाफा दिया है, जिसे सुनकर आपको लगेगा कि काश ये स्टॉक हमारे पोर्टफोलियो में भी होता. छप्‍पर फाड़ मुनाफा देने वाले शेयरों में राज रयॉन इंडस्‍ट्रीज (Raj Rayon Industries) के शेयर का नाम भी शामिल है. 2 साल पहले 1 रुपये में राज रयॉन इंडस्‍ट्रीज के 5 शेयर आ रहे थे. लेकिन, अब इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत बढ़कर 67.45 रुपये हो चुकी है. इस तरह इस शेयर में दो साल में ही 33625 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.

ये भी पढ़ें– नहीं आएगा बिजली बिल, लगवा लें सोलर पैनल… सरकार दे रही है इतना पैसा

2 साल पहले इस शेयर में पैसे लगाने लगाने वालों के वारे-न्‍यारे हो चुके हैं. जिस निवेशक ने दो साल पहले पैसा बरसाने वाले राज रेयॉन के शेयर में केवल 30 हजार रुपये ही लगाए थे, वो भी आज करोड़पति बन चुका है. पिछले एक साल में इस मल्‍टीबैगर शेयर ने 3,891 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2023 में अब तक यह स्‍टॉक करीब 84 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दे चुका है.

ये भी पढ़ें– Home Loan: बढ़ती ब्याज दर बनी मुसीबत, रिटायरमेंट से अधिक हो रही लोन की अवधि; इस तरह मिल सकती है राहत

5 साल में 16,862 फीसदी उछला
राज रेयॉन के शेयर में जिन निवेशकों ने पांच साल पहले पैसा लगाया था, वो भी आज भारी मुनाफे में हैं. इस अवधि में यह मल्‍टीबैगर पैनी स्‍टॉक 16,862 फीसदी की छलांग लगा चुका है. पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 40 पैसे थी. हालांकि, 1 महीने में यह शेयर 15 फीसदी गिर चुका है.

ये भी पढ़ें– LIC की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, हर महीने मिलती रहेगी पेंशन

1 लाख के 2 साल में बन गए 33 करोड़
आज से दो साल पहले जिस निवेशक ने राज रेयॉन के शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बनाए रखा है, उसका निवेश अब 33,725,000 रुपये की शक्‍ल ले चुका होता. 2 साल पहले 1 लाख रुपये में उसे 5 लाख शेयर 20 पैसे प्रति शेयर के हिसाब से मिले थे. आज एक शेयर की कीमत 67.45 रुपये है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले 30 हजार रुपये भी इस स्‍टॉक में लगाए थे, वो आज करोड़पति हो चुका है. आज उसे 30 हजार के 10,117,500 रुपये मिल रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top