All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

EPFO अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना हो गया है जरूरी, घर बैठे कर सकते हैं यह काम, यहां है पूरा प्रोसेस

ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के लिए अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य हो गया है. आप अपने ईपीएफओ अकाउंट में घर बैठे भी नॉमिनी ऐड कर सकते हैं. इसके लिए ईपीएफओ ने ई-एनरोलमेंट प्रोग्राम शुरू किया है.

ये भी पढ़ेंGold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

नई दिल्ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ने अकाउंट होल्डर्स के लिए अब नॉमिनी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. अपने मेम्बर्स की सुविधा के लिए ईपीएफओ ने नॉमिनी को जोड़ने के प्रोसेस को आसान बनाने की दिशा में ई-एनरोलमेंट प्रोग्राम शुरू किया है. अब ईपीएफओ में पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनी चुनना बेहद जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें– Indian Economy: 6 फीसदी की दर से होगा भारत का विकास, S&P ने जारी कर दी रेटिंग्स

ऐसे में अगर आपके ईपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम दर्ज नहीं है तो आप ईपीएफओ की सभी सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बता दें कि अकाउंट होल्डर्स नॉमिनी का नाम और बाकी डिटेल ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं. इसका प्रोसेस हम आपको स्टेप बाय स्टेप आगे बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें– 28 March Ka Rashifal : इन पांच राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानिए बाकी के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन

इन स्टेप के माध्यम से जोड़ें नॉमिनी
अपने खाते में नॉमिनी चुनने के लिए आपको सबसे पहले यूएएन ईपीएफओ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आप मेनू से ‘मैनेज’ और ‘ई-नॉमिनेशन’ चुनें. फिर परिवार घोषणा में ‘हां’ चुनें. अपने आवेदन की जानकारी के साथ, ‘पारिवारिक विवरण जोड़ें’ भाग को पूरा करें. इसके बाद अपना पता, बैंक विवरण, जिसमें बैंक का IFSC कोड और नामांकित खाता संख्या, आपका आधार नंबर, जन्मतिथि, लिंग, आपसे और उपयोगकर्ता का कनेक्शन और उनके साथ आपका क्या संबंध है यह भरें.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

एक से ज्यादा नॉमिनी भी कर सकते हैं ऐड
अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं. फिर ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. इसके बाद OTP भरकर सबमिट कर दें. इस तरह आपके ईपीएफओ अकाउंट में नॉमिमी एड हो जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top