All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के भावों में गिरावट के बावजूद आज घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी की चमक बढ़ी है. सोने में तेजी निचले स्तर पर खरीदारी बढ़ने से देखी जा रही है.

Gold price today, 28 March, 2023: ग्लोबल मार्केट में आज सोना-चांदी के भावों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इसका असर घरेलू वायदा बाजार में नहीं देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 174 रुपये की तेजी के साथ 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, चांदी मई वायदा 158 रुपये की तेजी के साथ 70, 084 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. घरेलू वायदा बाजार में सर्राफा के भावों में मजबूती कल की गिरावट के बाद आज खरीदारी बढ़ने की वजह से देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें– 28 March Ka Rashifal : इन पांच राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानिए बाकी के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन

बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 58,562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि, चांदी मई वायदा 69,926 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. हाजिर सोना 16.01 डॉलर की गिरावट के साथ 1,959.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. हाजिर चांदी 0.17 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.03 डॉलर प्रति औंस पर है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays In April 2023 : अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 54,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 54,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 55,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 54,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Indian Economy: 6 फीसदी की दर से होगा भारत का विकास, S&P ने जारी कर दी रेटिंग्स

चांदी के रेट

मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 73,300 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 76,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top