Viral: इस कर्मचारी ने 4500 से अधिक बार ब्रेक ले लिया जिसके कारण वो भारी मुसीबत में पड़ गया है. उसे तगड़ा भी जुर्माना भी भरना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें– Ladki Ka Video: जिंदगी में अब कभी स्कूटी नहीं चलाएगी लड़की, जो हुआ आंखें फटी रह जाएंगी- देखिए वीडियो
Viral: कहते हैं ना किसी भी चीज की लत काफी बुरी होती है और ये कहीं ना कहीं मुसीबत में डाल ही देती है. ताजा मामला एक ऐसे सरकारी कर्मचारी का है, जिसे सिगरेट की लत ने फंसा दिया और भारी जुर्माना भी लग गया. मामला जापान के ओसाका का है. यहां एक कर्मचारी ने सिगरेट पीने के लिए 4500 से अधिक बार ब्रेक ले लिया. इसी के चलते उसके वेतन में कटौती तो हुई ही भारी जुर्माना भी लगा दिया गया. द स्ट्रेट्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार कर्मचारी पर 9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें–Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
4500 से अधिक बार लिया ब्रेक
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जापानी सरकारी कर्मचारी ने 14 साल में 4500 से अधिक बार स्मोक यानी सिगरेट पीने के लिए ब्रेक लिया. उसे सिगरेट पीने की ऐसी लत पड़ी कि वो वर्किंग ऑवर में ही बार-बार उठता और सिगरटे पीकर वापस लौट आता. बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी 61 साल का है और उसने स्मोकिंग के चक्कर में 335 वर्किंग ऑवर बर्बाद कर दिए. इसका मतलब है कि उसने काम पर 335 घंटे बर्बाद किए. इसी को देखते हुए सजा मिली.
लगाया 9 लाख का जुर्माना
जापान के इस सरकारी कर्मचारी पर 9 लाख रुपये का जुर्माना तो लगाया ही गया. 6 महीने तक उसकी सैलरी में 10 फीसदी की कटौती का भी ऐलान किया गया. बताया जा रहा है कि कर्मचारी के दो सहयोगियों को भी सजा मिली है. बता दें कि जापान के ओसाका में सिगरेट पीने को लेकर नियम काफी सख्त हैं. कर्मचारी को ड्यूटी ऑफ डिवोशन का उल्लंघन करने पर ये सजा मिली है.