All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू

kotak

Kotak Mahindra Bank Fixed Deposits Interest Rate कोटक महिंद्रा बैंक एफडी पर शानदार रिटर्न दे रहा है। ऐसे में निवेशकों के पास बेहतर रिटर्न के साथ टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। पूरी डिटेल्स नीचे देखें।

ये भी पढ़ें–EPFO अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना हो गया है जरूरी, घर बैठे कर सकते हैं यह काम, यहां है पूरा प्रोसेस

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Fixed Deposit Interest: इस वित्तीय वर्ष के लिए टैक्स भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है और इस कारण टैक्स बचाने के लिए सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर निवेश एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में कई सारे बैंक हैं जो एफडी पर निवेश करने पर तगड़ा ब्याज दे रहे हैं। प्रमुख निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की नई सावधि जमा ब्याज दरें आज से प्रभावी हैं, जिसमें निश्चित अवधि वाली एफडी पर शानदार रिटर्न मिल रहा है।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

आपको बता दें कि 5 साल से ज्यादा की एफडी पर आयकर विभाग की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की टैक्स कटौती का लाभ लिया जा सकता है। इस कारण इस समय अच्छे रिटर्न देने वाले बैंकों के एफडी पर निवेश करना बेहतर माना गया है।

बढ़ गया एफडी पर ब्याज

कोटक महिंद्रा बैंक की नई ब्याज दर कुछ इस तरह से हैं-

ये भी पढ़ें– Indian Economy: 6 फीसदी की दर से होगा भारत का विकास, S&P ने जारी कर दी रेटिंग्स

  • 7-14 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज -2.75 फीसद
  • 15-30 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.00 फीसद
  • 31-45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.25 फीसद
  • 46-90 दिनों परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 3.50 फीसद
  • 91-120 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर ब्याज- 4.00 फीसद
  • 121-179 दिनों में परिपक्व होने वालोंजमाओं पर ब्याज- 4.25 फीसद
  • 180 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर मिलने वाला ब्याज- 6.50 फीसद
  • 181 दिनों से 363 दिनों में परिपक्व होने वालों पर जमा पर ब्याज- 6.00 फीसद

लंबे समय के जमा पर भी है शानदार ब्याज

ये भी पढ़ें– 28 March Ka Rashifal : इन पांच राशि वालों के लिए शुभ रहेगा दिन, जानिए बाकी के लिए कैसा बीतेगा पूरा दिन

364 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 6.25 फीसद

365-389 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर ब्याज- 7.00 फीसद

390 दिनों से लेकर 2 साल से कम तक की जमा राशि पर ब्याज-7.20 फीसद

2 साल से 3 साल से कम की जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज- 7.00 फीसद

3 साल या उससे अधिक लेकिन 4 साल की जमा राशि पर ब्याज- 6.50 फीसद

4 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम अवधि पर ब्याज- 6.25 फीसद

5 साल से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा पर बैंक ब्याज- 6.20% फीसद

कोटक महिंद्रा बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 390 दिन (12 महीने 25 दिन) से लेकर 2 साल से कम की जमा शर्तों पर 7.70 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दे रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top