All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के टोल में होगी 18 फीसदी की बढ़ोतरी, यहां जानें – नई दरें

toll

Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का टोल 18 फीसदी बढ़ जाएगा. लगभग 95 किमी लंबा, छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से चालू हो गया था. टोल पांच टोल प्लाजा पर एकत्र किया जाता है.

Mumbai-Pune Expressway Toll Tax Hike Latest Update: राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की टोल कीमतों में 1 अप्रैल, 2023 से 18% की वृद्धि की जाएगी. एक्सप्रेसवे को देश में पहली एक्सेस-नियंत्रित सड़क के रूप में जाना जाता है.

ये भी पढ़ें– IRCTC: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, करा रहा चारधाम यात्रा, रहना-खाना होगा फ्री!

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हालांकि टोल में सालाना 6% की वृद्धि होती है, यह हर तीन साल के बाद संचयी रूप से 18% पर लागू होता है. 9 अगस्त, 2004 को जारी एक सरकारी अधिसूचना में यह तय किया गया था.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नया टोल कार और जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए मौजूदा 270 रुपये से बढ़कर 320 रुपये और मिनी बस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए मौजूदा 420 रुपये से बढ़कर 495 रुपये हो जाएगा.

टू-एक्सल ट्रकों का टोल मौजूदा 585 रुपये से बढ़कर 685 रुपये हो जाएगा. बसों के लिए यह 797 रुपये से बढ़कर 940 रुपये हो जाएगा. थ्री-एक्सल ट्रकों को 1,380 रुपये के बजाय 1,630 रुपये और मल्टी-एक्सल ट्रकों और मशीनरी वाहनों को मौजूदा 1,835 रुपये के बजाय 2,165 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें– Food Order: ट्रेन में ट्रैवल करते वक्त चाहिए खाना तो ये ऐप आएगा काम, चुटकियों में कर सकते हैं फूड ऑर्डर

पीटीआई ने बताया कि अधिकारियों ने आगे पुष्टि की कि टोल 2030 तक समान रहेगा क्योंकि 2026 में तीन साल बाद कोई संशोधन नहीं होगा.

बता दें, लगभग 95 किमी लंबा, छह लेन वाला मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे 2002 में पूरी तरह से चालू हो गया था. टोल पांच टोल प्लाजा पर एकत्र किया जाता है, जिनमें से खालापुर और तालेगांव मुख्य हैं. इस एक्सप्रेस वे से रोजाना करीब डेढ़ लाख वाहन गुजरते हैं.

गौरतलब है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष 2022-23 समाप्त हो रहा है. 1 अप्रैल 2023 से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा. अगले वित्त वर्ष में नई वित्तीय घोषणाएं अमल में लाई जाएंगी. इसके सरकार ने बजट 2023-24 में ही घोषणाएं की थी. इसलिए, वित्त से संबंधित नए काम नए वित्त वर्ष के आरंभ होते ही खुद-ब-खुद प्रभावी हो जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top