All for Joomla All for Webmasters
कर्नाटक

कर्नाटक: एक बार जरूर घूमिये चिकमगलूर हिल स्टेशन, यहां की सुंदरता कर देगी मंत्रमुग्ध

चिकमगलूर हिल स्टेशन समुद्र तल से 3400 फीट की ऊंचाई पर है. टूरिस्ट यहां के कॉफी बागान देख सकते हैं. यहां सैलानी बाबाबुदनगिरी पर्वतमाला देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– तीन महीने में ट्विटर की पेड ब्लू सर्विस ने सिर्फ 11 मिलियन डॉलर की कमाई की

Chikmagalur Hill Station: अगर आपने अभी तक कर्नाटक का चिकमगलूर हिल स्टेशन नहीं घूमा है, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए. इस हिल स्टेशन की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यहां ट्रैकिंग कर सकते हैं और लंबा नेचर वॉक का लुत्फ उठा सकते हैं. इस हिल स्टेशन में आप बाकी के हिल स्टेशनों की तरह नदी, पहाड़ और झरने देख सकते हैं. यहां हेब्बे फॉल्स और भद्रा वन्यजीव अभयारण्य घूम सकते हैं.

यहां कॉफी के बागान है जिस कारण यह भारत का सबसे अधिक कॉफी उत्पादक क्षेत्र माना जाता है. यह हिल स्टेशन मुलायनगिरी पहाड़ी की तहलटी में स्थित है. देश और विदेश से टूरिस्ट इस हिल स्टेशन की सैर के लिए आते हैं. यह हिल स्टेशन कर्नाटक के सबसे शांत और मनोरम स्थलों में से एक है. चिकमगलूर हिल स्टेशन समुद्र तल से 3400 फीट की ऊंचाई पर है. टूरिस्ट यहां के कॉफी बागान देख सकते हैं. यहां सैलानी बाबाबुदनगिरी पर्वतमाला देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today, 28 March 2023: ग्लोबल मार्केट में गिरे सोना-चांदी के दाम, घरेलू वायदा बाजार में चमके सोना-चांदी, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

यहीं से भारत में कॉफी की शुरुआत हुई थी. चिकमगलूर का शाब्दिक अर्थ ‘छोटी बेटी की भूमि’. लोक कथा है कि यह जमीन किसी सरदार ने अपनी छोटी बेटी को दहेज के रूप में दे दी थी. ऐसी मान्यता है कि कॉफी सबसे पहले चिकमगलूर में बनाई गई थी. भारत में कॉफी मुस्लिम संत बाबा बुदान लाए थे. यमन से कॉफी भारत आई थी. चिकमगलूर दूधिया-सफेद झरनों और खूबसूरत पार्कों से भरपूर है. यहां टूरिस्ट महात्मा गांधी पार्क, कॉफी संग्रहालय, हिरेकोले झील और कोडंदरामा मंदिर घूम सकते हैं. एडवेंचर प्रेमियों के लिए यह हिल स्टेशन परफेक्ट है. बीआर हिल्स कपल्स हनीमून के लिए जाते हैं. यह हनीमून डेस्टिनेशन है. यह जगह समुद्र तल से 5900 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.  यहां आप राफ्टिंग, एंगलिंग, फिशिंग और कॉर्कल बोट राइडिंग कर सकते हैं.  अगर आपने यह हिल स्टेशन नहीं देखा है, तो एक बार यहां जरूर जाइये.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top