All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर रोहित निगाह ने बताया अपना सक्सेस का सीक्रेट, जल्द आने वाला है नया गाना

Who is Rohit Negah : बिलाल सईद के जुदाईयां म्यूजिक वीडियो में डायरेक्ट करने वाले रोहित तेगी पन्नू और मन्नी संधु को भी एक म्यूजिक वीडियो में डायरेक्ट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर की कीमतें

ROHIT NEGAH : अपने टैलेंट के दम पर म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले रोहित निगाह युवाओं के लिए आज एक प्रेरणा बनकर सामने है . एक मीडिया इंटरव्यू देते हुए रोहित बताते है कि वह मेहनत और संघर्ष करने से कभी पीछे नहीं हटते है. रोहित ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, संघर्ष भरे शुरुआती सालों में पहला ब्रेक 2016 में एक म्यूजिक वीडियो में बतौर मेन लीड के रूप में मिला जिसे लोगों ने बहुत सराहा. इसी साल उनकी मुलाकात पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर पेव धैर्य से हुई, जिन्होंने रोहित को पहला ब्रेक दिया और म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करने का ऑफर दिया.

ये भी पढ़ें कमर्शियल LPG Gas Cylinder 91.50 रुपये सस्ता, जानिए घरेलू सिलेंडर की कीमतों का हाल

बिलाल सईद के म्यूजिक वीडियो को किया डायरेक्ट

मशहूर कलाकार बिलाल सईद के जुदाईयां म्यूजिक वीडियो में डायरेक्ट करने वाले रोहित तेगी पन्नू और मन्नी संधु को भी एक म्यूजिक वीडियो में डायरेक्ट कर चुके हैं और अपना नाम इंडस्ट्री के चमकते सितारों में दर्ज करा चुके हैं. जल्द ही रोहित एक बड़े सितारे के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम करते भी नजर आयेंगे. मेहनत और लगन के बिना कोई भी लक्ष्य नहीं पाया जा सकता, लक्ष्य पाने के लिए एकाकग्रता की भी आवश्यकता होती है. यही मानना है रोहित निगाह का जो खुद इसी लगन और मेहनत के बल पर आज इतने चर्चित हैं.

पिता ने किया सपोर्ट

अपने म्यूजिक वीडियोज और अपने आइडियाज को मिल रहे लोगों के प्यार और इंडस्ट्री में नाम होने के बाद रोहित ने पेव और एक और साथी सेवी सिंह के साथ मिलकर खुद की ‘फोर सेवन स्टूडियोज’ प्रोडक्शन कंपनी बनायी जिसने और बहुत से पंजाबी म्यूजिक वीडियोज बनाये, जिन्हें काफी पसंद किया गया. अपने कॉन्सेप्ट्स के कारण मशहूर रोहित मानते है कि उनके पिता का साथ देना उनके लिए काफी सहायक रहा है. अपनी मेहनत के कारण आज वो म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती बन गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top