All for Joomla All for Webmasters
बिहार

अमित शाह के बाद चिराग पासवान बोले- हम भी 2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे

बिहार में अमित शाह के सभी 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी लड़ने के दावे के बीच जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, हम सभी 40 सीटों पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं

ये भी पढ़ें– Weather Update Today: गरज-चमक के साथ दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें- आगे के लिए क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के 2024 में (Lok Sabha Election 2024) बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों ( Bihar`s all 40 Lok Sabha Seats) पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ने के दावे के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी कह दिया  कि उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR ) सभी 40 सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान ने पटना पहुंचने के बाद कहा, ‘हर पार्टी अपना दायरा बढ़ाना चाहती है. अमित शाह भी यही कर रहे हैं. हम सभी 40 सीटों पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने की भी तैयारी कर रहे हैं. पार्टी और मैं आज मोकामा जा रहा हूं. इसलिए हम भी बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका

जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) प्रमुख पासवान ने कहा, आप जानते हैं कि बिहार के सभी लोकसभा क्षेत्रों में एलजेपीआर की एक पार्टी संरचना है और वे अच्छी तरह से काम कर रहे हैं. अपने चाचा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह इस जीवन में संभव नहीं है.

चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस और उपेंद्र कुशवाहा खुलकर बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं. वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन, अमित शाह के इस ऐलान के बाद इन तीनों नेताओं को बड़ा झटका लगेगा.

अमित शाह ने रविवार को नवादा रैली के दौरान दावा किया कि बीजेपी बिहार की सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव की तैयारी के अलावा, चिराग पासवान ने सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, नोएडा में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, देखें अन्‍य शहरों का भाव

चिराग पासवान ने कहा, सीएम नीतीश कुमार भी राज्य के गृह मंत्री हैं. उनकी बुद्धि कहाँ थी? पत्थरों को इमारतों की छतों पर कैसे जमा किया जाता था और सासाराम और बिहारशरीफ के जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? राज्य सरकार इन दो जगहों पर इस तरह की हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रही है.”

पासवान ने कहा, नीतीश कुमार की पार्टी साजिश के लिए भाजपा पर आरोप लगा रही है. अगर यह सच है, तो इसके नेताओं को ठोस सबूतों के साथ बेनकाब करें. आरोपियों को गिरफ्तार करें और सलाखों के पीछे डालें. (आईएएनएस)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top