All for Joomla All for Webmasters
टेक

Apple ने किया कंफर्म! मुंबई में खुल रहा देश का पहला एप्पल स्टोर, गैजेट्सने शेयर की पहली झलक

Apple

Apple जल्द ही भारत में अपना स्टोर शुरू करने जा रहा है. ऐप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खुलने वाला है. कंपनी ने इसकी एक झलक दिखाई है.

ये भी पढ़ें– 10 सेकेंड से ज्यादा लगे Toll Plaza पर टाइम, तो नहीं देना पड़ेगा टैक्स, क्या हैं NHAI के नियम? जान लीजिए

पहला ऑफिशयल Apple स्टोर जल्द ही भारत में अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है. Apple ने घोषणा की कि वह मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला ऑफिशियल स्टोर खोलेगी. इसे कमर्शयल हब BKC में खोला जाएगा. Apple BKC स्टोर Jio World Drive में स्थित होगा, जो दुनिया भर के कई प्रीमियम ब्रांडों का घर है. क्यूपर्टिनो स्थित यूएस टेक दिग्गज सालों से भारत में अपना पहला आधिकारिक स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रहा था. हालांकि, कोरोना और दूसरे कारणों से यह दो साल से अटका हुआ था. लेकिन अब ये स्टोर तैयार हो गया है और स्टोर को अब सभी के लिए ओपन किया जा रहा है.

भारत में जल्द खुल रहा Apple Store

Apple ने ऑफिशियली यह कंफर्म कर दिया है कि भारत में वह अपना पहले रिटेल स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. एप्पल इंडिया ने इसकी फोटो भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एप्पल ने जो फोटो शेयर की है, उसमें लिखा हुआ है कमिंग सून और हैलो मुंबई लिखा हुआ है.

ये भी पढ़ें– Apple का सबसे बड़ा Shock! कर्मचारियों पर गिरा दुखों का पहाड़, शुरू हो गया छंटनी का दौर

कंपनी ने इसके लिए एक प्लेलिस्ट भी बनाई है, जिसे यूजर्स, एप्पल म्यूजिक पर सुन सकते हैं. इसके अलावा वो एप्पल बीकेसी वॉलपेपर डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Apple Store India के खुलने की पहली खबर 2021 में आई थी, जिसे बाद में 2022 तक के लिए टाल दिया गया था. हालांकि, कोरोना और दूसरे कारणों से आई चुनौतियों की वजह से ऐसा नहीं हो सका. हालांकि कंपनी ने भारत में साल 2021 में ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर जरूर खोल दिया था.

बता दें कि अभी तक जिन स्टोर्स पर एप्पल के हैंडसेट मिलते हैं, वहां कोई भी रिटेलर, खरीदार को फोन एक्सपीरिएंस करने या यूज करके फैसला लेने की अनुमति नहीं देता. एप्पल का ऑफिशयल स्टोर खुलने के बाद यूजर्स, उसका एक्सपीरिएंस कर सकेंगे और उसके बाद अपने अनुभव के आधार पर खरीदने का फैसला कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top