All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Canara Bank FD Rate: केनरा बैंक ने RBI की मौद्रिक नीति से पहले FD दरों में की बढ़ोतरी, यहां चेक करें फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें

Canara Bank FD Rate: केनरा बैंक ने RBI की मौद्रिक नीति से पहले एफडी दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने एफडी दरों में बढ़ोतरी आरबीआई की मौद्रिक नीति के रिजल्ट आने से पहले की है.

ये भी पढ़ें Horoscope 02 April: धनु, कुंभ और मीन समेत इन दो राशि वालों के सभी जरूरी काम होंगे पूरे, पढ़ें दैनिक राशिफल

Canara Bank FD Rate Hike Latest Update: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 5 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं. यह घोषणा 5-6 अप्रैल को निर्धारित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति से पहले की गई है. रेपो रेट (Repo Rate) की घोषणा 6 अप्रैल, 2023 को की जाएगी.

बता दें, बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली प्रतिदेय जमाओं पर ब्याज दरों की पेशकश करता है जो संशोधन के बाद आम जनता के लिए 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4% से 7.75% तक होती है.

ये भी पढ़ें– ऑनलाइन ऑर्डर किया और डिलीवर हुआ घटिया समान? तो टेंशन लेने का नहीं, देने का! अभी मोबाइल में सेव कर लीजिए नंबर

15 लाख रुपये से अधिक गैर-प्रतिदेय जमा के लिए बैंक द्वारा दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर 444 दिनों के कार्यकाल पर नियमित नागरिकों के लिए 7.40% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.90% है. बैंक केनरा टैक्स सेवर डिपॉजिट आम जनता पर 6.70% वार्षिक ब्याज प्रदान करता है. उपरोक्त ब्याज दर आवर्ती जमा पर भी लागू होती है.

गैर-प्रतिदेय मियादी जमाराशियां ऐसी जमाराशियां होती हैं जिनमें समयपूर्व आहरण की अनुमति नहीं होती है.

पेनाल्टी

बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “12.03.2019 को या उसके बाद स्वीकार/नवीनीकृत 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू/एनआरओ सावधि जमा के समय से पहले बंद करने/आंशिक निकासी/समय से पहले विस्तार के लिए 1.00% का जुर्माना लगाया जाएगा.”

ये भी पढ़ें– न OTP की जरूरत, न पिन डालने का झंझट, आधार कार्ड से कीजिए पैसों का लेनदेन, जानिए तरीका

ओवरड्यू डिपॉजिट्स

यदि कोई घरेलू सावधि जमा परिपक्व हो जाती है और धन का भुगतान नहीं किया जाता है, तो बैंक के पास नॉन डिस्क्लेम्ड राशि परिपक्व सावधि जमा पर ब्याज की अनुबंधित दर या बचत खातों पर लागू होने वाली दर से कम पर ब्याज अर्जित करेगी.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

केनरा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2 करोड़ और 180 दिन और उससे अधिक की अवधि के साथ 0.50% का अतिरिक्त ब्याज रुपये से कम जमा (एनआरओ / एनआरई और सीजीए जमा के अलावा) के लिए उपलब्ध है.”

गौरतलब है कि आरबीआई के मौद्रिक नीति की समीक्षा के परिणाम में रेपो रेट में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है. इसकी वजह से कई बैंक जमा को आकर्षित करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा कर रहे हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने पहले ही ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top