All for Joomla All for Webmasters
समाचार

क्या वोटर आईडी को भी आधार कार्ड से जोड़े जाने की प्रक्रिया होगी शुरू, सरकार ने दी बड़ी जानकारी

क्या वोटर आईडी और आधार कोर्ड को लिंक कराने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है? जानिए

नई दिल्ली: आधार कार्ड को पैन कार्ड (PAN AADHAAR Card Link) से जोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है. पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी, जो बढ़ाकर जून कर दी गई है. आधार कार्ड (Aadhar Card) और पेन कार्ड (PAN Card) को एक दूसरे से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. यदि पेन और आधार लिंक निर्धारित समय सीमा में नहीं किया गया तो जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इस बीच खबर है कि आधार को वोटर आईडी से भी जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. इसे लेकर अब सरकार ने जवाब दिया है. सरकार ने बताया है कि आधार और वोटर आईडी कार्ड को जोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है या नहीं.

ये भी पढ़ें– Toll Charges Hike: आज रात 12 बजे से सफर होगा महंगा, टोल प्लाजा पर बढ़ जाएगा कम से कम इतना टैक्स

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में इसे लेकर जानकारी दी है. कानून मंत्री ने बताया कि वोटर आईडी यानी मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है. हाँ, ये ज़रूर है कि स्वेच्छा से आधार को वोटर आईडी को जोड़ा जा सकता है. किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र (Voter Identity Card) के साथ आधार को प्रस्तुत करना स्वैच्छिक है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक अगस्त, 2022 से स्वैच्छिक आधार पर, मौजूदा और भावी मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने का कार्यक्रम शुरू किया.

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें कच्चे तेल के भाव पर क्या है अपडेट

रीजीजू ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या को प्रस्तुत करना स्वैच्छिक है और आधार (Aadhar Card) के लिए मतदाताओं से सहमति प्राप्त की जाती है. उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र से आधार को जोड़ने के लिए कोई लक्ष्य या समयसीमा नहीं दी गई है और आधार संख्या प्रस्तुत करने की समयावधि को 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top