All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: आज से लगातार 3 दिनों तक बंद होंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

अप्रैल महीने में कई त्योहारों सहित अलग-अलग वजहों से देश भर के बैंकों में 15 दिन छुट्टी रहेगी. बैंकों की रेगुलर छुट्टियों के अलावा भी इस महीने में कई त्योहारों के कारण देश के अलग-अलग शहरों में बैकिंग सर्विसेज प्रभावित होगी.

ये भी पढ़ें Income Tax: सरकार ने कर दिया तय, इन लोगों को चुकाना होगा 30 फीसदी का भारी भरकम इनकम टैक्स

नई दिल्ली. अप्रैल महीने में कई त्योहारों की वजह से देश भर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे. इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे तो वहीं कुछ अलग-अलग राज्यों और शहरों तक रहेंगे. अब आज यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) से लेकर रविवार तक देश भर के बैंक एक लंबे वीकेंड के लिए बंद रहेंगे. बता दें कि भारत में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता है.

7 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे. 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे. वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

अप्रैल में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
इस महीने कई त्योहारों सहित अलग-अलग वजहों के चलते बैंकिंग सर्विसेज प्रभावित रहेंगी. 16, 23, 30 अप्रैल 2023 को रविवार के दिन सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. 14 अप्रैल 2023 को डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, बोहाग बिहू, चिराओबा, वैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, महा बिसुभा संक्रांति, बीजू महोत्सव और बुइसू महोत्सव के कारण पर आइजोल, भोपाल, रायपुर, शिमला, शिलांग, नई दिल्ली आदि शहरों को छोड़कर देश में बाकी सभी जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं 15 अप्रैल को विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस, बंगाली नववर्ष के कारण अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: जुलाई में नए फॉर्मूले से बढ़ेगा DA, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदलेगी कैलकुलेशन! जानें कैसे मिलेगा फायदा

ईद पर इन शहरों के बैंकों में होगी छुट्टी
आपको बता दें कि 18 अप्रैल को शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. वहीं 21 अप्रैल को ईद-उल-फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसी तरह 22 अप्रैल को ईद के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, गंगटोक, शिमला, आइजोल, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम आदि शहरों को छोड़कर बाकी देश भर के बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:-Digital Marketing: डिजिटल मार्केटिंग में इंटर्नशिप करने जा रहे हैं, तो इन 5 गलतियों को करने से बचें

छुट्टी के दिन ये सुविधाएं रहेंगी चालू
अप्रैल में नए कारोबारी साल की शुरुआत के कारण बैंकों में कामकाज काफी बढ़ जाता है. इस दौरान बैंक पिछले साल के काम को निपटाने में और नए अकाउंट्स को खोलने में काफी व्यस्त रहते हैं. वहीं इस बार इतनी छुट्टियों के कारण बैंकिंग से जुड़े आपके कई काम अटक सकते हैं. ऐसे में अगर आप छुट्टी के दिन बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इंटरनेट के जरिए नेटबैंकिंग सर्विस और एटीएम मशीन की मदद से लेनदेन कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top