All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Multibagger Stock: 1 रुपये के शेयर ने कर द‍िया मालामाल, 10 हजार लगाने वालों को आज म‍िल रहे 56 लाख

Hindustan Foods Share Price: हिंदुस्तान फूड्स नामक स्मॉल कैप कंपनी का शेयर न‍िवेशकों के ल‍िए ऐसा ही चमत्‍कार वाला साब‍ित हुआ है. इस शेयर ने प‍िछले 11 साल में छप्परफाड़ रिटर्न द‍िया है.

ये भी पढ़ें– FD पर यहां मिल रहा 9 फीसदी से अधिक का बंपर ब्याज, 50 महीने के लिए करें निवेश

Share Market Tips: शेयर बाजार ने कई लोगों को फर्श से अर्श पर तो कुछ लोगों को अर्श से फर्श पर पहुंचाया है. यहां ज‍ितना र‍िस्‍क है, उतना ही मुनाफा भी. इसल‍िए तो कहते हैं यद‍ि आपको शेयर बाजार के आंकड़े समझ आ गए तो आप रातोंरात मालामाल हो सकता है. लेक‍िन यद‍ि जरा सी भी चूक हुई तो कंगाल होने में भी समय नहीं लगेगा. हिंदुस्तान फूड्स नामक स्मॉल कैप कंपनी का शेयर न‍िवेशकों के ल‍िए ऐसा ही चमत्‍कार वाला साब‍ित हुआ है. इस शेयर ने प‍िछले 11 साल में छप्परफाड़ रिटर्न द‍िया है.

ये भी पढ़ें– मुसीबत में गोल्ड की तरह काम आएगा म्यूचुअल फंड, गिरवी रखें और तुरंत पाएं लोन, रिटर्न से हो जाएगी ब्याज की भरपाई

11 साल में 56000 प्रत‍िशत का रिटर्न

जी हां, कंपनी के शेयर ने प‍िछले 11 साल में निवेश करने वालों को 56000 प्रत‍िशत का रिटर्न दिया है. यह शेयर 1 रुपये से बढ़कर 560 रुपये के पार पहुंच गया है. इस शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल पर बात करें तो यह 749.15 रुपये है. वहीं इस दौरान इसका हाई लेवल 328.73 रुपये है. गुरुवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह शेयर डेढ़ प्रत‍िशत से ज्‍यादा के उछाल के साथ 565.35 रुपये पर पहुंच गया है.

कहां से शुरू हुआ सफर
ह‍िन्‍दुस्‍तान फूड्स का स्‍टॉक 24 अगस्त 2012 को बॉम्‍बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 1 रुपये पर था. अब शेयर गुरुवार यानी 6 अप्रैल 2023 को 565.35 रुपये पर पहुंच गया है. यदि किसी शख्‍स ने 24 अगस्त 2012 को इस शेयर में 10000 रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा तो और अब तक उन्‍हें बेचा नहीं होगा तो उस समय के इन शेयरों ने बंपर र‍िटर्न द‍िा है. 10000 रुपये में न‍िवेशकों को उस समय 10 हजार शेयर म‍िले होंगे. आज ये शेयर 10 हजार से बढ़कर 56.53 लाख रुपये के हो गए होंगे.

ये भी पढ़ें– Apple का सबसे बड़ा Shock! कर्मचारियों पर गिरा दुखों का पहाड़, शुरू हो गया छंटनी का दौर

छह साल में 1627% का रिटर्न
ह‍िन्‍दुस्‍तान फूड्स के शेयर ने पिछले 10 साल में ही 35000 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने पिछले छह साल में 1627% का रिटर्न दिया है. अगर शेयर के छह साल के र‍िटर्न को देखें तो यह 7 अप्रैल को 2017 को 32.42 रुपये का था. 6 अप्रैल 2023 को बंद हुए कारोबारी सत्र में यह 565.35 रुपये पर पहुंच गया. इस हि‍साब से देखें शेयर में यद‍ि क‍िसी ने छह साल पहले एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िये होंगे तो यह पैसा आज बढ़कर 17.43 लाख रुपये हो गया होगा.

कंपनी के बारे में जानकारी
ह‍िन्‍दुस्‍तान फूड्स फूड एंड बेवरेज, होम केयर फैब्रिक, केयर ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, हेल्थ केयर एंड वेलनेस लेदर एंड स्पोर्ट्स, फुटवियर एंड पेस्ट कंट्रोल कैटेगरी में काम करती है. इसमें प्रमोटरर्स की हिस्सेदारी 64.85% और पब्लिक शेरहोल्डिंग 35.15% की है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top