All for Joomla All for Webmasters
टेक

यहां Pen Drive से चलता है बिजली का मीटर! कभी नहीं आता है इसका बिल, बस करना होता है ये काम

Electric Meter: भारत में बिजली का मीटर आपने देखा होगा, हर महीने इसकी रीडिंग लेने के लिए एक व्यक्ति आपके घर आता है और बिल बनाकर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं लंदन में बिजली का बिल नहीं आता है और मीटर में पेन ड्राइव लगती है. 

Prepayment Meter: यूके में घरों में एक खास तरह का मीटर देखने को मिलता है जिसमें एक पेन ड्राइव जैसा डिवाइस इस्तेमाल किया जाता है. इस पेन ड्राइव जैसे डिवाइस से ही ये मीटर काम करता है और अगर ये डिवाइस निकाल लिया जाए तो मीटर काम करना बंद कर देता है. अगर आपको इस मीटर के बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें– Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस की सुसाइड में नया ट्विस्ट, कमरे में आया था लड़का; CCTV से खुलेगा मौत का राज

कौन सा है ये खास मीटर 

दरअसल यूके में इस्तेमाल होने वाले मीटर को प्रीपेमेंट मीटर कहा जाता है. इस मीटर का कभी बिल नहीं आता है, जी हां आपके घर पर इस मीटर का बिल कभी नहीं भेजा जाता है और इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि मीटर में एक ख़ास तरह का डिवाइस इस्तेमाल होता है और इसी से मीटर चलता रहता है. ये डिवाइस किसी पेन ड्राइव की तरह होता है और इसे प्रीपेमेंट मीटर में ही लगा दिया जाता है. 

कौन सा है ये डिवाइस 

इस पेन ड्राइव की तरह दिखने वाले डिवाइस को प्रीपेमेंट की कहा जाता है जो प्रीपेमेंट मीटर में लगाई जाती है. इस प्रीपेमेंट की में आपके मीटर की सभी जानकारियां सुरक्षित होती हैं. इसे आपको हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है और फिर मीटर में लगाना होता है और इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपका कितना बैलेंस बचा हुआ है और कब तक बिजली चल सकती है. 

ये भी पढ़ें–CNG-PNG Price: गैस उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी; Adani Gas और MGL ने घटाए दाम

इसे रिचार्ज करवाने के बाद आपको फ़िक्र करने की जरूरत नहीं पड़ती है और ना ही आपके घर में कोई बिजली का बिल भेजा जाता है. ये प्रीपेमेंट मीटर बेहद ही दमदार है और इससे बिजली चोरी जैसी किसी भी गतिविधि को रोका जा सकता है. ये मीटर धीरे धीरे कई देश अपना रहे हैं और बिजली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा रहे हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top