All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

CNG-PNG Price: गैस उपभोक्ताओं को राहत, सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी; Adani Gas और MGL ने घटाए दाम

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कमर्शियल और घरेलू गैस के दाम तय करने के लिए सरकार की ओर से नया फॉर्मूला लागू होने के बाद देश में सीएनसी और पीएनजी यूजर्स को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। गैस कंपनियों ने सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों की ओर से सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई गई है।

ये भी पढ़ें–PPF v/s EPF v/s VPF: कहां जल्‍दी बढ़ेगा पैसा? रिटर्न और टैक्‍स छूट समझें पूरा गणित, फिर लगाएं पैसा

अदाणी टोटल गैस ने घटाए दाम

अदाणी टोटल गैस द्वारा सीएनजी के दाम 8.13 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5.06 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर घटा दिए गए हैं। कंपनी की ओर से की गई ये कटौती 8 अप्रैल से ही लागू हो गई है। अदानी टोटल गैस की ओर से इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा गया कि सरकार की ओर से जारी की गई नई गैस प्राइसिंग गाइडलाइन से बड़ी संख्या में पीएनजी और सीएनजी ग्राहकों को लाभ पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’

मौजूदा समय में कंपनी सीएनजी और पीएनजी 7 लाख घरेलू, 4000 कमर्शियल, 2000 इंडस्ट्रीयल और 3 लाख सीएनजी ग्राहकों को आपूर्ति करती है। कंपनी के पास देशभर में 460 सीएनजी स्टेशन है।

एमजीएल ने घटाए दाम

सरकारी गैस कंपनी गेल की सहायक कंपनी महानगर गैस लिमिटेड की ओर से भी सीएनजी और पीएनजी के दाम घटा दिए गए हैं। कंपनी ने सीएनजी के दाम 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर कम कर दिए हैं।

सरकार ने तय किया नया फॉर्मूला

ये भी पढ़ें– Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस की सुसाइड में नया ट्विस्ट, कमरे में आया था लड़का; CCTV से खुलेगा मौत का राज

केंद्रीय कैबिनेट की ओर से घरेलू गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत घरेलू गैस की कीमतों का फ्लोर और सीलिंग प्रेस 2 साल के लिए तय कर दिया गया है। साथ ही इसे इंडियन क्रूड बास्केट से भी जोड़ दिया गया है। गैस का सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर तय कर दिया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top