All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

IRCTC Tour Package: रेलवे दे रहा बढ़िया मौका, सस्ते में घूमें अमृतसर, खाना-पीना रहना सब फ्री

IRCTC Delhi Amritsar Tour Package: अगर आप अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. जानिए नई दिल्ली से अमृतसर तक के टूर पैकेज की खास बातें.

नई दिल्ली. अगर आप अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप केवल 5,450 रुपये में स्वर्ण मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) और बाघा बॉर्डर (Wagah Border) भी दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें– कब्ज की समस्या हो या गठिया, कैस्टर ऑयल से दूर होगी प्रॉब्लम, सुंदरता भी बढ़ाता है अरंडी का तेल

इस टूर पैकेज के जरिए आप बेहद ही कम खर्चे में नई दिल्ली से अमृतसर का 2 दिनों की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज का पूरा नाम न्यू दिल्ली अमृतसर टूर पैकेज रखा गया है. पैकेज की शुरुआत सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रियों को स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए अमृतसर ले जाया जाएगा. ट्रेन में यात्रियों के लिए नाश्ते और लंच का प्रबंध भी किया जाएगा. नई दिल्ली से ट्रेन के जरिए यात्री दोपहर में अमृतसर पहुंचेंगे. अमृतसर पहुंच कर यात्री सीधा होटल जाएंगे. आईआरसीटीसी वेबसाइट के मुताबिक, अब 14 अप्रैल 2023 को शुरू होेने वाले पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Covid-19 Update: देश में कोरोना के मामलों ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 1,573 नए केस; एक्टिव केस में भी इजाफा

वाघा बॉर्डर की सैर
होटल में लंच करके सैलानी वाघा बॉर्डर की सैर पर जाएंगे. वाघा बॉर्डर से सैलानी वापस होटल लौट कर रात में डिनर करके आराम करेंगे. फिर टूर के दूसरे दिन यात्री सुबह का नाश्ता करके गोल्डन टेंपल घूमने के लिए जाएंगे. गोल्डन टेंपल की सैर करने के बाद सैलानी एतिहासिक स्थल जलियांवाला बाग देखने के लिए जाएंगे. जलियांवाला बाग घूमने के बाद सैलानी वापस होटल पहुंच कर लंच और आराम करेंगे. इसके बाद शाम को वापस अमृतसर स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर नई दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.

क्या है टूर का किराया
टूर पैकेज के खर्च की बात करें तो सिंगल शेयरिंग में 8,325 रुपये चार्ज लगेगा. वहीं, डबल शेयरिंग में इसकी कीमत 6,270 रुपए है. ट्रिपल शेयरिंग में 5,450 रुपये है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है तो बेड के साथ 4,320 रुपये और बिना बेड के 3,690 रुपये चार्ज लगेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top