Viral: शख्स ने 14 देशों में अलग-अलग जगहों पर ये शादियां कीं. उसकी कहानी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रही है.
Viral: आए दिन दुनियाभर में कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते हैं और वो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो जाते हैं. कभी कोई लगातार फिल्मों और अद्भुत खेल के जरिए रिकॉर्ड कायम कर देता है तो कभी कोई नाखून और दाढ़ी की लंबाई से रिकॉर्ड बुक में शामिल हो जाता है. लेकिन अभी जो रिकॉर्ड का मामला सामने आया है, वो हर किसी के होश उड़ा रहा है और सोचने पर मजबूर कर रहा है. ये मामला है ऐसे शख्स का जिसने बिना तलाक लिए 100 से ज्यादा शादियां करके रिकॉर्ड बना लिया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने खुद एक वीडियो शेयर कर उस शख्स की पूरी कहानी बताई है. बताया जा रहा है कि शख्स ने ये सारी शादियां 1949 से 1981 के बीच की हैं.
ये भी पढ़ें:-Optical Illusion: गुलाबों के बीच छिपा है एक लिलि का फूल, वो जीनियस ही होगा जो ढूंढकर दिखाएगा
100 से ज्यादा शादियां कर बनाया रिकॉर्ड
शख्स का नाम जियोवन्नी विगलियोटो बताया जा रहा है लेकिन ये भी माना जाता है कि ये उसका रियल नेम नहीं था. हैरानी की बात यह है कि उसकी कोई भी पत्नी एक दूसरे के बारे में नहीं जानती थी. शख्स ने फर्ची पहचान बनाकर अमेरिकी के 27 अलग-अलग राज्यों और 14 देशों में ये शादियां रचाई थीं. वो हर बार शादी करते पत्नी का पैसा और कीमती सामना लेकर नौ दो ग्यारह हो जाता था. वो जिस पत्नी का सामान लेकर भागता फिर कभी उससे मिलने नहीं जाता था.
ये भी पढ़ें– Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट
यहां देखिए वीडियो
पहली ही डेट पर कर देता प्रपोज
बताया जा रहा है कि ठगी शादियां करने वाला यह शख्स सभी महिलाओं को मिलने चोर बाजार बुलाया करता था और पहली ही डेट पर उनको प्रपोज कर देता था. शादी होने के बाद वो उनका सामान लेकर भाग जाता. शख्स के खिलाफ कई शिकायतें की गईं, लेकिन वो हर बार चालाकी से बच निकलता. लेकिन अंत में उसका आखिरी पत्नी ने उसे फ्लोरिडा से धर दबोचने का काम किया. शख्स को फिर 34 साल की जेल हुई और 336,0000 डॉलर का जुर्माना लगया गया. शख्स की 61 साल की उम्र में मौत हो गई थी. मौत का कारण ब्रेन हेमरेज बताया गया.