All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Best FD Rates: पोस्ट ऑफिस एफडी पर मिल रहा 7.5% ब्याज, SBI, HDFC, ICICI समेत इन बैंको के क्या हैं रेट

Fixed Deposit Interest Rate in HDFC, SBI and HDFC Bank: भारतीय स्टेट बैंक के 7 दिनों से लेकर 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर देखने को मिल रहा है. इसके आलावा बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए भी शानदार ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ेंBank Holiday: आज से लगातार 3 दिनों तक बंद होंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की पूरी लिस्‍ट

Fixed Deposit Interest Rate in HDFC, SBI and HDFC Bank: वित्त मंत्रालय ने हाल ही में विभिन्न ड्यूरेशन वाले पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post office Time Deposit) स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया था. मंत्रालय ने ब्याज दरों ने 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी और नई दरें 1 अप्रैल 2023 से लागू हो चुकी हैं. फिलहाल पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर विभिन्न टेन्योर के लिए 6.8 से लेकर 7.5 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है. सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस एफडी के अलावा कई स्माल सेविंग्स स्कीम (Small Saving schemes) पर भी ब्याज में बढ़ोतरी की थी. हालांकि, अगर आप जोखिम से बचने वाले निवेशक है और समझ नहीं पा रहे हैं कि आपके लिए पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट सही है या अन्य बैकों द्वारा एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज दर बेहतर हैं, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हमने पोस्ट ऑफिस एफडी और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आदि बैंकों की एफडी रेट की तुलना की है, जिसके आधार पर आप आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको किस स्कीम को चुनना चाहिए.

ये भी पढ़ें Income Tax: सरकार ने कर दिया तय, इन लोगों को चुकाना होगा 30 फीसदी का भारी भरकम इनकम टैक्स

Post Office Fixed Deposit

सरकार ने पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. नई दरें अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए लागू हो चुकी हैं. अब 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.8 फीसदी, 2 साल की एफडी पर 6.9 फीसदी, वहीं, 3 साल और 5 साल की एफडी पर क्रमश: 7 फीसदी और 7.5 फीसदी रिटर्न मिल रहा है.

SBI FD interest rate 

भारतीय स्टेट बैंक के 7 दिनों से लेकर 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर देखने को मिल रहा है. इसके आलावा बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए भी शानदार ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं, आम जनता के लिए ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक तय किया गया है. अगर आप एक या दो साल के लिए बैंक में एफडी करते हैं तो आम नागरिक को 6.8 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, वहीं, सीनियर सिटीजन को समान समयाविधि के लिए 7 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इसके आलावा 2 से 3 साल की एफडी पर आम नागरिक को 7 फीसदी तो वहीं सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें– PM Kisan: क‍िन क‍िसानों को म‍िलेगी PM क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त, यहां अभी से चेक कर लें अपना नाम

HDFC Bank FD interest rate

HDFC बैंक 1 साल से 15 महीने से कम की अवधि पर 6.60 फीसदी की ब्याज दर और 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि पर 7.10 फीसदी की पेशकश कर रहा है. बैंक 18 महीने से 5 साल के बीच के कार्यकाल पर 7 फीसदी ब्याज देता है. सीनियर सिटीजन्स को इसी टेन्योर पर और आकर्षक ब्याज दर मिल रहा है. सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साला की एफडी पर शानदार 7.75 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.

ICICI Bank FD rates

आईसीआईसीआई बैंक 1 वर्ष से 15 महीने से कम अवधि के लिए 6.70 फीसदी की ब्याज दर और 15 महीने से 2 वर्ष से कम अवधि के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है. बैंक 2 साल से 5 साल से कम पर 7 फीसदी की ब्याज दर पेशकश करता है. सीनियर सिटीजन्स के लिए ये रेट अलग हैं.

ये भी पढ़ें:-7th Pay Commission: जुलाई में नए फॉर्मूले से बढ़ेगा DA, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बदलेगी कैलकुलेशन! जानें कैसे मिलेगा फायदा

PNB Fixed Deposit rate 

पंजाब नेशनल बैंक अपने विभिन्न टेन्योर के एफडी पर अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है, जो 3.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी के बीच है. हफ्ते, दो हफ्ते के लिए अगर आप एफडी करते हैं तो आपको 3.5 फीसदी की ब्याज मिलेगा. वहीं, 666 दिन की एफडी पर बैंक आपको 7.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top