पोस्ट ऑफिस (Post Office) की सेविंग स्कीम में निवेश लोगों की पहली पसंद है क्योंकि इसमें अच्छे रिटर्न के साथ आपके पैसे की भी पूरी गारंटी होती है. अगर आप भी अपना पैसा जल्द डबल करना चाहते हैं तो किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, गुजरात से लेकर हरियाणा तक बढ़े दाम, यहां सस्ता हुआ फ्यूल
नई दिल्ली. सुरक्षित निवेश के लिए बैंक व पोस्ट ऑफिस सबसे अच्छे विकल्प माने जाते हैं. यहां पर रिटर्न के साथ आपके पैसे की भी पूरी गारंटी होती है. बता दें कि Post Office की तरफ से कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स का संचालन किया जाता है. इसमें एक है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). वित्त मंत्रालय ने KVP में 30 बेसिस प्वाइंट्स की शानदार बढ़ोतरी की है. अभी तक KVP पर 7.2 फीसदी का ब्याज मिल रहा था. अब इसे बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है. नई ब्याज दर 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी जो 30 जून 2023 तक के लिए है.
ये भी पढ़ें:-एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप
किसान विकास पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है. ब्याज दर में बदलाव के कारण अब निवेशकों का पैसा यह 120 महीने की जगह 115 महीने में डबल हो जाएगा. इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये का होता है. अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. खासतौर से ये प्लान किसानों के लिए बनाया गया है, ताकि वो लंबे समय के आधार पर अपने पैसे बचा सकें.
ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें
जान लें निवेश के कया हैं नियम
किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होना जरूरी है. इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है. वहीं यह योजना नाबालिगों के लिए भी मैजूद है, जिसकी देखरेख अभिभावक को करना होता है. यह योजना हिंदू अविभाजित परिवार यानी HUF या NRI को छोड़कर ट्रस्ट के लिए भी लागू है. किसान विकास पत्र में निवेश करने के लिए 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदे जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-गजब का ऑफर! अब क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो आम, 3 से 12 महीनों में करें भुगतान
ट्रांसफर करने की भी है सुविधा
किसान विकास पत्र को जारी करने की तारीख के ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है. KVP को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी स्थानांतरित किया जा सकता है. किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को स्थानांतरित किया जा सकता है. KVP में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. किसान विकास पत्र को पासबुक के आकार में जारी किया जाता है. इस योजना में निवश करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, KVP आवेदन पत्र, एड्रेस प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ते है.