All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

CNG Latest Price: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली में अब सीएनजी 6 रुपये सस्ती हो गई है. नए दाम 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होंगे. दिल्ली में अब सीएनजी की नई कीमत 73.59 प्रति किलो हो गई है.

CNG Rates Today: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली में अब सीएनजी 6 रुपये सस्ती हो गई है. नए दाम 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होंगे. दिल्ली में अब सीएनजी की नई कीमत 73.59 प्रति किलो हो गई है. वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सीएनजी अब तक 82.12 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थी. अब 77.20 प्रति किलो की दर से सीएनजी मिलेगी. वहीं नोएडा में सीएनजी के रेट 81.17 रुपये प्रति किलो था. यह अब 77.20 रुपये प्रति किलो हो गया. है. वहीं ग्रेटर नोएडा वालों को अब तक प्रति किलो सीएनजी के लिए 82.12 रुपये देने पड़ रहे थे, उनको भी अब 77.20 रुपये प्रति ही देने होंगे. गुड़गांव वालों को भी सीएनजी की दरों में राहत मिली है. वहां अब तक प्रति किलो सीएनजी के लिए 87.89 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे. लेकिन अब 82.62 रुपये प्रति किलो देना होगा.

ये भी पढ़ें:-गजब का ऑफर! अब क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो आम, 3 से 12 महीनों में करें भुगतान

अब जानिए बाकी शहरों का हाल

रेवाड़ी में प्रति किलो सीएनजी का नया रेट 84.20 रुपये होगा. जबकि करनाल और कैथल वालों को 82.93 रुपये प्रति किलो देने होंगे. मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 81.58 रुपये प्रति किलो की नई दर से सीएनजी मिलेगी. दाम में कटौती का फायदा कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर निवासियों को भी मिला है. यहां सीएनजी की नई दर 84.42 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि चित्रकूट, बांदा और महोबा में अब सीएनजी 84.42 रुपये प्रति किलो की नई दर से बिकेगी. वहीं अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की संशोधित दरें होंगी 84.42 रुपये प्रति किलो.

ये भी पढ़ें:-एक क्लिक में पढ़िये ट्रैवल की खबरें और जानिये कहां-कहां घूम सकते हैं आप

PNG के दाम भी गिरे

वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में बड़ी कटौती की है. PNG की नई कीमतें 9 अप्रैल सुबह 6 बजे से लागू होंगी. दिल्ली में PNG की कीमत में 6 रुपये की कटौती हुई है. अब नई कीमत 48.69 प्रति यूनिट हो गई है, जो पहले 53.59 रुपये प्रति यूनिट थी. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाज़ियाबाद में PNG की नई कीमत 48.46 प्रति यूनिट हो गई है. गुरुग्राम, रेवाणी, करनाल और कैथल में 47.40 रुपये प्रति SCM की दर से पीएनजी मिलेगी. मेरठ , मुजफ्फरनगर, शामली में PNG की कीमत 51.97 रुपये प्रति SCM  हो गई है.  जबकि कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर में PNG अब 51.10 रुपये प्रति SCM की नई दर से मिलेगी. अजमेर, पाली में CNG की नई कीमत 54.23 प्रति SCM हो गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top