ATM Tips: एटीएम से पैसे निकालने के बाद कैंसल का बटन दबाना लोगों की आदत में शुमार हो गया है. इससे उन्हें एक सुरक्षा का आभास होता है. हालांकि, ऐसा करने से पासवर्ड सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.
नई दिल्ली. एटीएम से कैश निकालने के बाद अक्सर लोग कैंसल बटन को दबाते हैं. ये काम हम-आप समेत लगभग सभी लोग करते हैं. अब ये आम आदत में शुमार हो चुका है और ऐसा नहीं करने पर ट्रांजेक्शन ही अधूरी लगने लगती है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि लोग डबल श्योर होना चाहते हैं कि वह पूरी तरह से एटीएम के सिस्टम से बाहर आ गए ताकि उनके जाने के बाद कोई और बगैर पासवर्ड डाले वहां से पैसा ना निकाल सके.
ये भी पढ़ें– IPL 2023: दिग्गज कप्तानों पर बयान से इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका! कहा,’मेरी कप्तानी इनसे अलग’
2 साल पहले कैंसल बटन से ही जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था. हालांकि, इसमें कैंसल बटन को बाद की बजाय पहले दबाने की सलाह दी गई थी. इसमें लिखा था कि अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो कार्ड डालने से पहले 2 बार कैंसल का बटन दबा दें. इसमें आगे लिखा कि अगर किसी ने पासवर्ड चुराने के लिए वहां कोई सेटअप लगाया होगा तो वह कैंसल हो जाएगा. इस पोस्ट को आरबीआई की तरफ से आए निर्देश के रूप में वायरल किया गया था.
सरकार को देनी पड़ गई सफाई
इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि सरकार को इस पर सफाई जारी करनी पड़ी. पीआईबी ने इस पोस्ट का फैक्ट चेक करते हुए इसे फर्जी बताया था. पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा, “आरबीआई के नाम से चलाई जा रही एक फर्जी पोस्ट में दावा किया गया है कि एटीएम पर ट्रांजेक्शन से पहले 2 बार कैंसल बटन दबाने से पासवर्ड की चोरी रुकती है. यह फर्जी बयान है और इसे आरबीआई ने नहीं जारी किया है.” आरबीआई ने आगे ट्रांजेक्शन सुरक्षित रखने के 2 तरीकों का उल्लेख भी किया. पहला- अपना लेनदेन पूरी प्राइवेसी के साथ करें और दूसरा- पिन कोड को कार्ड पर न लिखें.
ये भी पढ़ें–PPF v/s EPF v/s VPF: कहां जल्दी बढ़ेगा पैसा? रिटर्न और टैक्स छूट समझें पूरा गणित, फिर लगाएं पैसा
एटीएम डिलीट कर देते हैं जानकारी
कोई भी एटीएम एक बार ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद कार्ड की सारी जानकारी को डिलीट कर देता है. इसका मतलब है कि अगर आप कैंसल का बटन नहीं भी दबाएंगे तब भी आपकी जानकारी वहां सेव नहीं होगी. हालांकि, कुछ एटीएम पर आपसे ट्रांजेक्शन जारी रखने के लिए पूछा जाता है. इसे जरूर कैंसल कर दें. इसके अलावा ट्रांजेक्शन पूरा होने और मशीन पर दोबारा होम स्क्रीन दिखने के बाद आपको कैंसल बटन दबाने की कोई जरूरत नहीं है.