उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है.
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है. मौर्य ने कहा कि इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि ‘‘भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार’’ बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने नारा दिया, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल.’
ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने रविवार शाम राज्य में नगर निकाय चुनाव दो चरण में कराने की घोषणा की जिसके तहत चार और 11 मई को मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी. आयोग की इस घोषणा के बाद मौर्य ने ट्वीट किया, ‘‘नगर निकाय चुनाव के ऐलान का स्वागत करता हूं! भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के लिए विधानसभा चुनाव के बाद से तैयारी कर रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर-सुशासन के लिए कमल का फूल.’’ उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में ‘डबल इंजन’ की भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास की नीति से पूरे प्रदेश सहित नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास किया है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए मतदान चार मई को होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान 11 मई को होगी. यूपी निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. यूपी में जहां मेयर और पार्षद के चुनाव होंगे, वहाँ ईवीएम से मतदान होगा, जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए वोटिंग बैलट पेपर से वोट डाले जाएंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय के 14,684 पदों पर चुनाव होना है. उत्तर प्रदेश के 17 पद महापौर के हैं. और पार्षद के पद 1420 हैं. वहीं, यूपी में नगर पालिका के अध्यक्ष पद 199 हैं, जबकि सभाषदों के 5327 पदों के लिए चुनाव होंगे. नगर निगम में वोटिंग ईवीएम से और नगर पालिका व नगर पंचायत में वोटिंग बैलट पेपर से होगी.
ये भी पढ़ें:-Optical Illusion: गुलाबों के बीच छिपा है एक लिलि का फूल, वो जीनियस ही होगा जो ढूंढकर दिखाएगा
कहां कब होगी वोटिंग
यूपी में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में चार मई को लखनऊ मंडल, वाराणसी मंडल, गोरखपुर मंडल, प्रयागराज मंडल, झांसी मंडल, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, देवीपाटन में चुनाव चार मई को होंगे. वहीं, दूसरे चरण में 11 मई को कानपुर मंडल, मेरठ मंडल, बरेली मंडल, अलीगढ़, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, बस्ती और मिर्जापुर मंडल में वोटिंग होगी.