All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों की मौज, सरकार ने बढ़ा द‍िया डीए, जान‍िए क‍ितना बढ़कर आएगा पैसा?

rupee

DA Hike Latest News: कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीएक का फायदा 1 जनवरी 2023 से म‍िलेगा. महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का फायदा राज्‍य सरकार के पेंशनर्स को भी म‍िलेगा. कर्मचार‍ियों को अप्रैल की सैलरी के साथ तीन महीने का डीए म‍िलेगा.

ये भी पढ़ें–Coca-cola और PepsiCO को टक्कर देने वाली कंपनी से हाथ मिलाएंगे मुकेश अंबानी! जानें पूरा प्लान

7th Pay Commission DA Hike: अगर आप खुद या आपके पर‍िवार का कोई सदस्‍य सरकारी नौकरी करता है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. केंद्र सरकार की तरफ से प‍िछले द‍िनों महंगाई भत्‍ता बढ़ाए जाने के बाद अब ब‍िहार कैब‍िनेट ने कर्मचार‍ियों के ह‍ित में बड़ा फैसला ल‍िया है. इसके अलावा कैब‍िनेट की तरफ से फैसला क‍िया गया क‍ि राज्य सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एक आयोग का गठन क‍िया जाएगा.

महंगाई भत्‍ता बढ़कर 38 से 42 प्रत‍िशत हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया कि राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचार‍ियों का महंगाई भत्‍ता 38 प्रत‍िशत से 42 प्रत‍िशत हो गया है. कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए डीएक का फायदा 1 जनवरी 2023 से म‍िलेगा. महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का फायदा राज्‍य सरकार के पेंशनर्स को भी म‍िलेगा. कर्मचार‍ियों को अप्रैल की सैलरी के साथ तीन महीने का डीए म‍िलेगा.

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (10-16 April): सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

सैलरी बढ़ने का गण‍ित
इस बढ़ोतरी के बाद DA में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है. उदाहरण के ल‍िए क‍िसी कर्मचारी की बेस‍िक सैलरी 20000 रुपये है तो पहले उसे अभी 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से 7600 रुपये महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा होगा. अब 4 प्रत‍िशत बढ़ोतरी के बाद यह डीए 42 प्रत‍िशत यानी 8400 रुपये हो गया. यानी डीए बढ़ने के बाद कर्मचार‍ियों की सैलरी में 800 रुपये महीने (सालाना 9600 रुपये) का इजाफा हुआ.

ये भी पढ़ें– Horoscope 10 April: वृषभ, सिंह और धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकता है अचानक से लाभ

नए स‍िस्‍टम के आधार पर होगी न‍ियुक्‍त‍ि
इसके अलावा श‍िक्षकों की भर्ती प्रक्र‍िया में हुए बदलाव के बारे में अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया क‍ि पहले, शिक्षकों की भर्ती पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर होती थी. नए नियम के तहत, सरकार एक आयोग के जर‍िये शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. शिक्षा विभाग के सीन‍ियर ऑफ‍िसर ने बताया बदले गए न‍ियमों के आधार पर अब प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी लेवल तक के श‍िक्षकों की न‍ियुक्‍त‍ि नए स‍िस्‍टम के आधार पर की जाएगी.

आपको बता दें आने वाले समय में ब‍िहार में डेढ़ लाख श‍िक्षकों की न‍ियुक्‍त‍ि होनी है. नए नियम के तहत अब संविदा के आधार पर नियुक्तियां नहीं होंगी. उन्होंने कहा संविदा पर नियुक्त शिक्षक आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर नियमित शिक्षक बन सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top