All for Joomla All for Webmasters
अरुणाचल प्रदेश

Amit Shah Arunachal Visit: ‘कोई हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता’, अरुणाचल में अमित शाह की हुंकार

Amit Shah on China: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश से विरोधियों को दो-टूक जवाब दिया. अमित शाह ने कहा कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई भी हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता. भारत-चीन सीमा से लगे किबितू गांव में अमित शाह ने चीन का नाम लिए बिना कहा, पूरा देश आज अपने घरों में चैन की नींद सो रहा है क्योंकि हमारे ITBP के जवान और सेना सीमाओं पर दिन-रात निगहबानी कर रहे हैं. किसी में हम पर बुरी नजर डालने की हिम्मत नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के दो दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने  ‘वाइब्रेंट विलेजेस प्रोग्राम’ (वीवीपी) की शुरुआत की. गृह मंत्री बनने के बाद शाह का यह पहला अरुणाचल दौरा है.

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (10-16 April): सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

गृह मंत्री ने कहा, हमारी सेना और ITBP के वीर जवानों के शौर्य के कारण कोई भी हमारे देश की सीमा को आंख उठा कर नहीं देख सकता. अब वो जमाने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि का अतिक्रमण कर सकता था. आज सुई की नोंक के बराबर भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा, 2014 से पहले पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को अशांत क्षेत्र के रूप में जाना जाता था. लेकिन पिछले 9 साल में पीएम मोदी की लुक ईस्ट की नीति की वजह से पूर्वोत्तर को देश के विकास में योगदान देने वाला क्षेत्र माना जाता है. अमित शाह ने कहा, 21 अक्टूबर 1962 में तत्कालीन कुमाऊं रेजीमेंट के 6 अधिकारियों ने यहां पर जिस बहादुरी से लड़ाई लड़ी और जिससे भारत की भूमि की रक्षा हो पाई मैं उन्हें मनपूर्वक श्रद्धाजंलि देना चाहता हूं. वो संख्या और हथियारों में भी छोटे थे. लेकिन 1963 में टाइम मैगजीन में लिखा था कि जो किबिथू में लड़ाई हुई उसमें भारतीय सेनाओं के पास हथियार तो कम थे लेकिन समग्र विश्व की सेनाओं से सबसे भरपूर वीरता थी. 
ये भी पढ़ें–Coca-cola और PepsiCO को टक्कर देने वाली कंपनी से हाथ मिलाएंगे मुकेश अंबानी! जानें पूरा प्लान
ये भी पढ़ें– Horoscope 10 April: वृषभ, सिंह और धनु समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकता है अचानक से लाभ
गृह मंत्री ने कहा, पहले सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले लोग कहा करते थे कि भारत के अंतिम गांव से आया हूं, लेकिन मोदी जी ने इस नैरेटिव को बदला है. अब लोग यहां से जाने के बाद कहते है कि मैं भारत के सबसे पहले गांव से आया हूं. गौरतलब है कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों का विकास किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top