200 साल पहले इस हिल स्टेशन में भारतीय पैदल भी नहीं चल सकते थे, घूमना तो दूर की बात है. अब इस हिल स्टेशन को देखने के लिए विदेशी टूरिस्टों का तांता लगता है.
200 साल पहले इस हिल स्टेशन में भारतीय पैदल भी नहीं चल सकते थे, घूमना तो दूर की बात है. अब इस हिल स्टेशन को देखने के लिए विदेशी टूरिस्टों का तांता लगता है. यह भारत का सबसे पुराना हिल स्टेशन है और इसे एक अंग्रेज ने बसाया था. इसी हिल स्टेशन से भारत में हिल स्टेशन की कल्पना साकार हुई थी. उस वक्त भारत में अंग्रेजों का शासन था और इस हिल स्टेशन के आसपास किसी भारतीय को फटकने भी नहीं दिया जाता था. जो भी भारतीय इस हिल स्टेशन पर कदम रखने का साहस करता था उस सख्त सजा दी जाती थी.
अंग्रेज उस वक्त इस हिल स्टेशन पर गर्मियों की छुट्टियां बिताते थे.
ये भी पढ़ें– Aaj Ka Love Rashifal 04 April 2023: जानिए आपके प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा दिन
कौन-सा है भारत का पहला हिल स्टेशन?
भारत में हिल स्टेशनों की शुरुआत अंग्रेजों ने की थी. अंग्रेज हिल स्टेशनों पर गर्मियों की छुट्टियां बिताते थे. गर्मियों के मौसम में अंग्रेज अधिकारी और उनका परिवार हिल स्टेशनों की सैर करता था और वहां के ठंडे वातावरण में महीनों तक रहता था. ये ही वजह है कि उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक अंग्रेजों ने कई हिल स्टेशनों को स्थापित किया. इन हिल स्टेशनों से कई अंग्रेज अधिकारियों की कहानियां भी जुड़ी हुई हैं.
भारत का पहला हिल स्टेशन मसूरी है. 200 साल पहले एक अंग्रेज ने इस हिल स्टेशन को बसाया था.
ये भी पढ़ें– Bank FD: एफडी पर जबरदस्त ब्याज दे रहा है ये बैंक, टैक्स बचाने का बेहतरीन मौका; नई दरें लागू
1823 में हुई थी मसूरी हिल स्टेशन की स्थापना
मसूरी हिल स्टेशन की स्थापना 1823 में हुई थी. इसी वजह से इस हिल स्टेशन को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है. अंग्रेजों ने 1820 में मसूरी में जमीन खरीदी और इसे हिल स्टेशन के तौर पर विकसित किया और यहां भारतीयों के चलने पर भी पाबंदी लगा दी. मसूरी हिल स्टेशन की स्थापना का श्रेय कैप्टन यंग को जाता है, जिन्होंने यहां एक छोटी-सी झोपड़ी बनाई थी. कुछ वक्त तक इस झोपड़ी में रहने के बाद उन्होंने मसूरी में अपना घर बनवाया. मसूरी सुमद्र तल से 6758 फीट की ऊंचाई पर है. अब इस हिल स्टेशन की सैर के लिए विदेशों से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. कैप्टन यंग ब्रिटिश अधिकारी थे. अगर आपने अभी तक मसूरी नहीं घूमा है, तो आप इस हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं. मसूरी के पास ही आप लाल टिब्बा, मीस्टो वॉटरफॉल, कैम्प्टी फॉल्स, गन हिल, लाखा मंडल, हैप्पी वॉल, मोसी फॉल और धनोल्टी की सैर कर सकते हैं.