All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Akshaya Tritiya 2023: इस अक्षय तृतीया 7 योगों का महासंयोग, ये एक काम बदल देगा किस्‍मत, रुपयों से भरेगा घर!

Akshay Tritiya 2023 kab hai: अक्षय तृतीया का दिन बहुत खास होता है, उस पर इस साल अक्षय तृतीया के दिन 7 शुभ योग का संयोग बन रहा है. इन शुभ योगों के महायोग में किए गए कुछ खास उपाय अपार धन-दौलत दिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

Akshay Tritiya 2023 Shubh Yog: वैशाख महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया महापर्व मनाया जाता है. इस दिन किए गए शुभ काम अक्षय फल देते हैं, इसलिए लोग इस दिन सोना-चांदी, घर-गाड़ी आदि खरीदते हैं. विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नया काम शुरू करने आदि के लिए अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त वाला दिन होता है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही सतयुग और त्रेता युग का आरंभ हुआ था. इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. साथ ही इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है. जिससे इस दिन का महत्‍व कई गुना बढ़ गया है. 

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

अक्षय तृतीया पर शुभ योग 

22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया पर आधा दर्जन से ज्‍यादा शुभ योगों का महायोग बन रहा है. अक्षय तृतीयस के दिन वृष राशि में उच्‍च का चंद्रमा रहेगा. साथ ही सूर्य के स्‍वामित्‍व वाला कृतिका नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग और आयुष्मान योग भी बन रहे हैं. इस तरह इतने शुभ योगों से मिलकर बन रहे महायोग में किए गए पूजा-उपाय जातक की हर मुराद पूरी कर देंगे. 

अक्षय तृतीया पूजा शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया पर पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त 22 अप्रैल, शनिवार की सुबह 7 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर दोपहर के 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें. ऐसा करने से अपार धन-संपत्ति मिलती है, साथ ही सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

ये भी पढ़ें– How To Identify Fake Currency: असली और नकली नोट की कैसे करें पहचान, जानें- RBI ने क्या दी है सुविधा?

इसके लिए अक्षय तृतीया की सुबह जल्‍दी उठकर नहा लें और फिर पीले रंग के कपड़े पहन लें. इसके बाद ईशान कोण में जगह को गंगाजल से पवित्र करके चौकी रखें. उस पर पीला रंग का कपड़ा बिछाएं और फिर भगवान विष्‍णु-मां लक्ष्‍मी की मूर्ति या तस्‍वीर विराजमान करें. चांदी की कटोरी में थोड़ा सा गंगाजल लें, उसमें केसर डालकर चंदन बना लें. फिर भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी को ये केसर चंदन लगाएं और फिर बचा हुआ चंदन अपने माथे पर लगाएं. इसके बाद भी चंदन बच जाए तो रख लें और जब भी किसी महत्‍वपूर्ण काम के लिए जाएं तो ये चंदन लगाकर जाएं. ये उपाय करते ही आपका भाग्‍य आपका साथ देने लगेगा और आपको खूब सुख-समृद्धि, तरक्‍की मिलेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top