All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

TCS Share Price: नेट प्रॉफिट बढ़ने के बाद भी टीसीएस के शेयरों ने निवेशकों को किया निराश, 2 फीसद की आई गिरावट

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बीते दिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपनी चौथी तिमाही के आंकड़ों को जारी किया था, जिसमें कंपनी को 14.8 प्रतिशत का लाभ हुआ, लेकिन इसके बाद भी कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया। गुरुवार को सुबह के कारोबार में आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। कमजोर शुरुआत के बाद बीएसई पर स्टॉक 1.88 प्रतिशत गिरकर 3,181.10 रुपये पर आ गया, जबकि एनएसई पर यह 1.87 प्रतिशत गिरकर 3,181 रुपये पर आ गया है।

ये भी पढ़ें: Share Market: सेंसेक्स 268 अंक चढ़ा, निफ्टी 17000 से ऊपर, Kotak, HDFC Bank और Adani Enterprise के शेयरों में बढ़त

बता दें कि मार्च तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं और उत्तरी अमेरिका के प्रमुख बाजार में चिंता जताने के बाद इसके शेयरों की मांग में कमी आ गई है।

SVB के पतन का है असर

एचडीएफसी सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीसीएस ने उत्तरी अमेरिका के भौगोलिक क्षेत्र आने वाले कमजोर रुख से प्रभावित होकर तिमाही रिजल्ट में उतना शानदार प्रदर्शन नहीं किया है। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि SVB के पतन ने उत्तरी अमेरिका और विशेष रूप से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में ग्राहकों की भावनाओं को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें:– ईपीएफओ ने Higher Pension का विकल्प चुनने के लिए बढ़ाई डेडलाइन, 3 मई तक करना होगा ये काम

इसके निवर्तमान सीईओ राजेश गोपीनाथन ने स्वीकार किया कि उत्तरी अमेरिका में असफलताओं के कारण दिसंबर तिमाही में राजस्व में 0.6 प्रतिशत की वृद्धि “प्रत्याशित से कमजोर” रही है।

14 फीसद से ज्यादा का हुआ प्रॉफिट

देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा निर्यातक टीसीएस ने बुधवार को मार्च तिमाही में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,392 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इससे कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,392 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एक साल पहले यह आंकड़ा एक साल पहले 9,926 करोड़ रुपये था

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

राजस्व में भी हुई बढ़त

वित्तीय वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी को अपने राजस्व में 16.9 प्रतिशत का राजस्व दर्ज किया है, जो करीब 59,162 करोड़ रुपये है। यह वित्तीय वर्ष 2022 में 50,591 करोड़ रुपये था। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top