All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Covid Alert: देश में कोरोना के मामले फिर से 50 हजार के करीब, नोएडा-गाजियाबाद में लगी सख्त पाबंदियां

Covid19

Covid Alert: देश में कोरोना के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर के दो शहर नोएडा और गाजियाबाद में एक बार फिर से सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें– AC खरीदने में न करें कंजूसी! हजार रुपये बचाने के लिए चक्कर में लगेगा लाखों का चूना

नोएडा : देश में कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखने को मिला है. पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब देश में कोरोना के एक्टिव मामले करीब 50 हजार हो चुके हैं. इस बीच एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन्स को सख्ती से लागू किया जा रहा है. एक बार फिर मास्क और दो गज दूरी की बातें होने लगी हैं. अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें. इधर दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं.

पहले नोएडा की बात

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सख्ती बरती जाने लगी है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और भीड़ भाड़ वाली जगह पर अब मास्क लगाना जरूरी हो गया है. इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है. बता दें कि नोएडा में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गाइडलाइन के तहत स्कूलों और दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी जगहों पर मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को मानना जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा

स्कूलों-दफ्तरों में थर्मल स्क्रीनिंग हुई जरूरी

दफ्तरों में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, दरवाजे, रेलिंग, लिफ्ट, पार्किंग में सैनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण होने पर घर पर ही क्वारेंटाइन रहने व कोविड जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्कूल, कॉलेजों में बच्चों, विद्यार्थियों को मॉस्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखते हुए बैठाया जाए. स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. स्कूलों और कॉलेज के एंट्री पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाए. अगर किसी भी बच्चे को कोविड के लक्षण दिखें तो उन्हें स्कूल और कॉलेज न भेजा जाए.

किडनी-लिवर के मरीज सावधान

अस्पतालों में भी जारी गाइडलाइन के मुताबिक मास्क सैनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. बिना मास्क के नो एंट्री की जाए. पर्चा काउंटर, जांच काउंटर व दवा वितरण केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. कोविड के प्रति जागरुक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए. इसके साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली जगह बाजारों, मंडियों और भीड़-भाड़ इलाकों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाए. बुजुर्ग और बच्चे भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाएं. किडनी, हृदय, लिवर डायबिटीज और सांस से संबंधित बीमारी वाले मरीज बाहर न निकलें, अगर वह बाहर जाएं तो मास्क का प्रयोग जरूर करें. सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाएं. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

ये भी पढ़ें 10वीं पास व्यक्ति भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, एक बार का खर्चा, मगर जिंदगीभर कमाई, बूंद-बूंद पर कमीशन

गाजियाबाद के स्कूलों भी मास्क हुआ जरूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गाजियाबाद शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. स्कूली बच्चों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर आने को स्कूलों को निर्देश दिया गया है. स्कूल में आने वाले छात्र-छात्राओं समेत सभी की स्कूलों के एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था कराने के लिए भी निर्देशित किया गया. हाथ धोने के लिए साबुन और सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी. क्लासरूम रेलिंग, झूले आदि को भी समय-समय पर सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों में खांसी-जुकाम, बुखार के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल न भेजने को कहा जाए और इलाज के लिए प्रेरित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top