All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

10वीं पास व्यक्ति भी खोल सकता है पेट्रोल पंप, एक बार का खर्चा, मगर जिंदगीभर कमाई, बूंद-बूंद पर कमीशन

पेट्रोल पंप के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए अलग-अलग नियम हैं. आइये विस्तार से इसके बारे में जानते हैं.

नई दिल्ली. पेट्रोल पंप से जुड़े बिजनेस में हर कोई रुचि रखता है, क्योंकि यह एक ऐसा कारोबार है जिसकी डिमांड हर जगह हर समय बनी रहती है. देश में वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण तेल की सप्लाई के लिए पंपों की मांग भी बढ़ी है. ऐसे में पेट्रोल पंप खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को पेट्रोल पंप के बिजनेस से जुड़ी समझ नहीं है. क्योंकि पंप की डीलरशिप के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पास आवेदन करना होता है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे में खत्‍म हुआ सालों पुराना यह स‍िस्‍टम, अश्‍व‍िनी वैष्‍णव का चौंकाने वाला फैसला

खास बात है कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोलने के लिए अलग-अलग नियम हैं. अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में फ्यूल स्टेशन स्थापित करना चाहते हैं तो सिर्फ 12 से 15 लाख रुपये में इसकी शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, शहर में पेट्रोल पंप के लिए 20-25 लाख रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. आइये विस्तार से जानते हैं इसके आवेदन और खर्च से जुड़ी पूरी जानकारी.

पेट्रोल पंप खोलने से जुड़ी पात्रता और शर्तें

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और पैसा बाजार डॉटकॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है, जिसके पास निम्न योग्यताएं होनी चाहिए.

आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और 60 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्कूल सर्टिफिकेट/ जन्म प्रमाण पत्र / पासपोर्ट आदि डाक्यूमेंट होना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Gold Price Update: बेटी के लिए कर डालें सोने-चांदी की खरीदारी, कीमतों में हो गई है भारी गिरावट; जान लें आज के ताजा दाम

सामान्य वर्ग का आवेदनकर्ता 12वीं पास होना चाहिए, जबकि SC/ST/OBC वर्ग का आवेदक कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.

वहीं, शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है.

पेट्रोल पंप की डीलरशिप से जुड़े खर्चें
पेट्रोल पंप खोलने की पहली शर्त यह है कि आपके पास स्वयं की जमीन होनी चाहिए. ग्रामीण इलाके में अपनी जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदक को 12-15 लाख रुपये में डीलरशिप मिल जाएगी. वहीं, शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप की डीलरशिप हासिल करने के लिए आपको 20-25 लाख रुपये का निवेश करना होगा. याद रखें कि ध्यान रहे कि आपकी जमीन ब्लैकलिस्टेड या एक्सक्लूडेड जोन में न हो.

ये भी पढ़ें– बैंक एफडी छोड़िये अब पोस्ट ऑफिस दे रहा धांसू ब्याज, 7 फीसदी के करीब पहुंचा रिटर्न, सुरक्षा की फुल गारंटी

वहीं, पेट्रोल पंप खोलने के लिए लाइसेंसिंग अथॉरिटी से एनओसी, नगर निगम और फायर सेफ्टी ऑफिस से मंजूरी और अन्य अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन और नो ओबजेक्शन सर्टिफिकिट लेने पड़ते हैं.

प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल पर कितना कमीशन
पेट्रोल पंप पर प्रति लीटर पेट्रोल बेचने पर 2 से 3 रुपये तक बचत होती है. अगर प्रतिदिन 5000 लीटर पेट्रोल बेचते हैं, तो औसतन 10,000 रुपये तक रोज की कमाई हो सकती है और यही कमाई कमाई महीने में करीब 3 लाख रुपये तक बैठती है. वहीं डीजल पर प्रति लीटर 2 रुपये बचते हैं, तो रोज 5 हजार लीटर डीजल बेचकर करीब 10 हजार रुपये कमाया जा सकता है. अगर आपको पेट्रोल पंप आबादी वाले ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में है तो आप हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: पीएम मोदी गुरुवार को 71 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, इन क्षेत्रों में लोगों को मिली है नौकरी

कैसे करें डीलरशिप के लिए आवेदन
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां समय-समय पर देश के अलग-अलग लोकेशनों पर पेट्रोल पंप खोलने की योजनाओं की जानकारी देने के लिए विज्ञापन देती हैं. आवेदक इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top