All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कौन है Jack Teixeira? जिसने किया विकीलीक्स के बाद अमेरिका में सबसे बड़ा डाटा लीक

US Data Leak अमेरिका में गोपनीय डाटा लीक करने के आरोप में जांच एजेंसी एफबीआई की ओर से जैक टेइसीरा को गिरफ्तार किया गया है। इसे विकीलीक्स के बाद अमेरिका में सबसे बड़ा डाटा लीक माना जा रहा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अमेरिका में सेना से जुड़ा से एक बड़ा डाटा लीक सामने आया है और ये डाटा अमेरिका की यूक्रेन को मदद एवं नाटो से जुड़ा हुआ है। डाटा लीक करने के आरोप में अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने 21 वर्ष के यूएस नेशनल गार्ड जैक टेइसीरा को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंआपके आधार से निकल रहे दनादन Sim Card, मिनटों में ऐसे करवाएं ब्लॉक नहीं तो जाएंगे जेल

जैक टेइसीरा द्वारा लीक की सूचनाएं में यूक्रेनी सेना की कमजोरियां और रूसी सेना को क्षेत्र से पीछे धकेलने के प्रयासों के बारे में एवं अन्य देशों के बारे में थीं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ये लीक 2010 में विकीलीक्स पर हुए 7 लाख अमेरिकी राजनयिक दस्तावोजों के लीक होने के बाद सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन का मामला है।

जैक टेइसीरा कौन है?

जैक टेक्सीरा मैसाचुसेट्स में ओटिस एयर नेशनल गार्ड बेस में प्रथम श्रेणी का एयरमैन था। उसके सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार, 2019 में एयर नेशनल गार्ड के रूप में उसकी ज्वाइनिंग हुई थी। उसने आईटी स्पेशलिस्ट के रूप में मिलिट्री कम्यूनिकेशन नेटवर्क की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसमें केबलिंग और हब्स का काम भी शामिल था।

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

कैसे हुआ डाटा लीक?

अमेरिका में विकीलीक्स के बाद से डाटा लीक का इसे सबसे गंभीर मामला माना जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस लीक की शुरुआत डिस्कॉर्ट नाम की वेबसाइट से हुई। एक डिफेंस अधिकारी ने बताया कि साइबर आईटी स्पेशलिस्ट होने के कारण टेक्सीरा के पास उच्चस्तीय सिक्योरिटी क्लीयरेंस थी।

ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें

अमेरिका की हुई फजीहत

लीक हुए गोपनीय दस्तावेजों यूएस और नाटो के द्वारा यूक्रेन को दी जा रही सहायता के बारे में बताया गया है। साथ ही इसमें अमेरिका के खुफिया विभाग द्वारा उसके सहयोगी जैसे इजरायल के क्षमता का आंकलन किया गया है। इसके कारण अमेरिका को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। इन देशों के साथ संबंध बिगडने का भी खतरा बना हुआ है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top