इंदौर (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके दल
इंदौर (मध्य प्रदेश): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनके दल को विपक्षी पार्टियों का एक ऐसा गठबंधन बनने की उम्मीद है जो सत्तारूढ़ भाजपा को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में टक्कर दे सकता है. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कांग्रेस को भाजपा से मुकाबले का अवसर भुनाने के लिए क्षेत्रीय दलों का उनके मजबूत गढ़ों में साथ देना चाहिए. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. अखिलेश यादव ने इसके बाद इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि के. चंद्रशेखर राव, ममता बनर्जी और नीतीश कुमार सरीखे मुख्यमंत्री और हम लोग जिस तरह प्रयास कर रहे हैं, तो कोई न कोई ऐसा गठबंधन या मोर्चा बनेगा जो (आगामी लोकसभा चुनावों में) भाजपा से मुकाबला करेगा.’’ उन्होंने भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और उसे इस सिलसिले में अपनी भूमिका खुद तय करनी है.
ये भी पढ़े – प्रॉपर्टी खरीदने से पहले देख लें ये 12 डॉक्यूमेंट, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना, न रहेगा कोट कचेरी का चक्कर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘‘कांग्रेस को अवसर मिला है कि भाजपा से मुकाबले के लिए उसे क्षेत्रीय दलों के साथ उन स्थानों पर खड़ा होना चाहिए जहां ये दल मजबूत हैं.’’ उन्होंने लगे हाथ अपनी बात में जोड़ा कि चूंकि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, इसलिए सपा उसे कोई सुझाव नहीं दे रही है, लेकिन अपना पक्ष जरूर रख रही है. सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली “भारत जोड़ो यात्रा” की ओर इशारा करते हुए थोड़े शिकायती लहजे में कहा, ‘‘उन्होंने (कांग्रेस ने) पदयात्रा की, तो इसे बारे में हमसे तो कुछ नहीं पूछा.’’
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के साथ झांसी में हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी की मौत के अगले दिन यादव ने एक बार फिर “फर्जी मुठभेड़ों” का मुद्दा उठाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित उत्तरप्रदेश में “चुनावों को देखते हुए’’ लगातार फर्जी मुठभेड़ों में लोगों को जान से मारा जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हमें न्यायपालिका पर भरोसा है. न्यायपालिका फर्जी मुठभेड़ के मामलों का स्वत: संज्ञान ले सकती है. जिन लोगों को लगता है कि उनके परिजनों की फर्जी मुठभेड़ों में हत्या की गई है, उन्हें इसके खिलाफ अदालत जाना चाहिए.’’
ये भी पढ़े – Infosys Q4 Results: मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा, 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ों में दुर्दांत बदमाशों की मौत के बारे में पूछे जाने पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी किसी अपराधी के साथ नहीं है, लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों से भेदभाव क्यों कर रही है? उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘आप देश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? ये लोग समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं.’’