All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Infosys Q4 Results: मुनाफा 8 फीसदी बढ़ा, 17.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

info

Infosys Q4 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 फीसदी बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ेMultibagger Share: 5 रुपये वाले शेयर का छप्‍परफाड़ र‍िटर्न, 1 लाख के हो गए 15 लाख; शेयर में अभी भी दम

नई दिल्ली. आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस इंफोसिस (Infosys) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 6128 करोड़ रुपये रहा. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दिसंबर 2022 तिमाही से कम रहा है. दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6586 करोड़ रुपये था.

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी की इनकम भी बढ़ी है। यह मार्च तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 37,441 करोड़ रुपये रही है, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 32,276 करोड़ रुपये था. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 38,318 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़े – Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में गिरावट
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में तिमाही और सालाना आधार पर 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 21 फीसदी रहा है. कॉन्सटैंट करेंसी पर कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी और पूरे वित्त वर्ष में 15.4 फीसदी बढ़ा है.

कई सौदे पाइपलाइन में
कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल पारेख ने कहा कि हमें अपने ग्राहकों की तरफ से दक्षता और लागत में सुधार और एकीकरण को लेकर मजबूत रुझान देखने को मिल रहा है. लिहाजा कई सौदे पाइपलाइन में हैं.

ये भी पढ़ें –7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 30 अप्रैल को खाते में आएंगे 1.20 लाख रुपये, हो गया ऐलान!

निवेशकों को कर दिया गदगद
कंपनी ने मुनाफा कमाने के साथ निवेशकों को भी खुशखबरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के 17.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया. डिविडेंड के 2 जून 2023 को रिकॉर्ड डेट तय किया और 3 जुलाई 2023 तक डिविडेंड की राशि योग्य शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top