KKR vs SRH IPL 2023: केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने उमरान मलिक के एक ही ओवर में 4, 6, 4, 4, 4, 6 की मदद से 28 रन कूट दिए.
KKR vs SRH IPL 2023: बीते शुक्रवार को आईपीएल 2023 में एक बार धाकड़ मुकाबला देखने को मिला है. मैच कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के बीच हुआ. इस मैच को भले ही हैदराबाद ने जीत लिया हो, लेकिन दिल केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने जीत लिया. उन्होंने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और कई बार लगा कि वो मैच भी जीता ले जाएंगे. मैच में एक ऐसा मौका भी आया नीतीश राणा ने फास्ट बॉलर उमरान मलिक के ओवर में 28 रन कूट दिए. और यहीं से मैच को उन्होंने लिफ्ट कर दिया और केकेआर की उम्मीदें बांध दी.
ये भी पढ़ें– Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स
राणा ने मलिक को धोया
मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को जीत के लिए 229 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन केकेआर ने जल्दी-जल्दी तीन अहम विकेट खो दिए. इसके बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा बैटिंग करने आए. उनके सामने तेज गेंदबाज उमरान मलिक पांचवां ओवर लेकर आए. इस ओवर की कोई भी गेंद राणा ने खाली नहीं जाने दी. उन्होंने 4, 6, 4, 4, 4, 6 की मदद से कुल 28 रन इस ओवर में कूट दिए. नीतीश राणा की ताबड़तोड़ बैटिंग देख कोलकाता के फैन्स खुशी से झूम उठे.
ये भी पढ़ें:– CNG-PNG Gas Price Slash: दिल्ली-एनसीआर वालों की बल्ले-बल्ले, CNG के बाद PNG के दाम भी गिरे, ये होंगी नई दरें
उमरान मलिक ने मैच में कुल दो ओवर ही किए और 36 रन लुटा दिए. नीतीश जिस तरह से बैटिंग कर रहे थे ऐसा लग रहा था मानो वो मैच जिताकर ही दम लेंगे. नीतीश राणा की बैटिंग का वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर उनके फैन्स शेयर कर रहे हैं. बता दें कि हैरी ब्रूक की शतकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने 228 रन बनाए.जवाब में केकेआर ने 205 रन ही बना सकी और 28 रन से मैच हार गई.