All for Joomla All for Webmasters
आंध्र प्रदेश

पूर्व सांसद का मर्डर केस: CBI ने आंध्र के CM जगन मोहन के चाचा को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने रविवार को पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) के चाचा वाईएस भास्कर रेड्डी (YS Bhaskar Reddy) को गिरफ्तार किया है. भास्कर रेड्डी कडप्पा से सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी के पिता हैं. पूर्व सांसद विवेकानंद रेड्डी मंत्री रह चुके थे. वे आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के भाई और जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे. विवेकानंद रेड्डी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर वाईएसआर कांग्रेस में चले गए थे. 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला में उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

इस मामले की जांच शुरू में राज्य अपराध जांच विभाग के एक विशेष जांच दल ( SIT) ने की थी, लेकिन जुलाई 2020 में इसे सीबीआई को सौंप दिया गया था. मार्च 2020 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट (Andhra Pradesh High Court) के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की एक नई विशेष जांच टीम (SIT) का गठन करने और उसे 30 अप्रैल तक जांच पूरी करने का निर्देश दिया. सीबीआई के आरोप पत्र के मुताबिक विवेकानंद रेड्डी कडप्पा लोकसभा क्षेत्र से वाईएसआरसीपी के उम्मीदवार के रूप में अविनाश रेड्डी को टिकट दिए जाने से नाराज थे. इसके कारण अविनाश रेड्डी और भास्कर रेड्डी उनके खिलाफ हो गए.

ये भी पढ़ें–Income Tax: सरकार का बड़ा आदेश, इन लोगों को देना होगा 30% का टैक्स, नहीं मिलेगी ये छूट

बताया जाता है कि विवेकानंद रेड्डी कथित तौर पर अविनाश के बजाय खुद या जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला और मां वाईएस विजयम्मा के लिए चुनाव टिकट की मांग कर रहे थे. सीबीआई ने हाल ही में हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में आरोप लगाया कि अविनाश रेड्डी, भास्कर रेड्डी और उनके सहयोगी डी शिव शंकर रेड्डी ने विवेकानंद रेड्डी को मारने की साजिश रची. मीडिया की खबरों के मुताबिक अन्य आरोपियों को कथित तौर पर विवेकानंद रेड्डी को मारने के लिए 40 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top