All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Zee Entertainment के शेयरों में होगी बड़ी ब्लॉक डील, 1,130 करोड़ रुपये तक के शेयर बेच सकती है इनवेस्को

Zee

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprise) के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC TV-18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म इनवेस्को (Invesco) कंपनी में अपनी करीब 5.65 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। सूत्रों ने बताया कि इन शेयरों को 199.80 से 208.15 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा जा सकता है। ऊपरी भाव पर इनवेस्को की हिस्सेदारी बिक्री का कुल साइज करीब 1,130 करोड़ रुपये हो जाएगा। बता दें कि इनवेस्को (Invesco) अपने नियंत्रण वाले अन्य फंड हाउसों सहित जी एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है।

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, इनवेस्को के पास ZEE की करीब 18 फीसदी हिस्सेदारी है। इनवेस्को ने 2021 में ZEE के तत्कालिक मैनेजिंग डायरेक्ट पुनीत गोयनका को पद से हटाने की मांग की थी। हालांकि मई 2022 में उसने अपनी यह मांग वापस ले ली थी और उसके बाद पिछले साल अक्टूबर में कंपनी में अपनी 5.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। उस वक्त कंपनी ने यह हिस्सेदारी 1,396 करोड़ रुपये में बेची थी।

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

ZEE के शेयर गुरुवार 13 अप्रैल को बीएसई पर 208.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। शुक्रवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जंयती के मौके पर बाजार बंद था। इस बीच एनालिस्ट्स और निवेशकों को ZEE के मार्च तिमाही नतीजे का इंतजार है। दिसंबर तिमाही में ZEE का शुद्ध मुनाफा 91 फीसदी बढ़कर 24 करोड़ रुपये रहा था, जबकि इसका कुल इनकम 2,127 करोड़ रुपये पर लगभग सपाट रहा था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top