All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बिग बाजार, डी-मार्ट और बिग बास्केट जैसी फर्जी वेबसाइट बनाकर ठग लगा रहे चूना, सस्‍ती ग्रॉसरी के झांसे में आने से कैसे बचें?

fraud

आजकल सस्ती ग्रोसरी के नाम पर साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है. स्कैमर्स ऑनलाइन ग्रोसरी बेचने वाली वेबसाइट्स के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर डिस्काउंट और केशबैक का लालच देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. आप कुछ सावधानियां रखते हुए इसमें फंसने से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund: तीन साल में 10,000 की SIP से तैयार करें 10 लाख से ज्यादा का फंड, जानिए सभी डिटेल्स

नई दिल्ली. इन दिनों साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है. नोएडा पुलिस ने हाल में एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो बिग बाजार, डी-मार्ट और बिग बास्केट जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहा था. पुलिस के मुताबिक इन स्कैमर्स ने लोगों से करोड़ो रूपये की ठगी की है. स्कैमर्स ने इन वेबसाइट्स से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के जरिए उसका प्रचार किया और ज्यादा लोगों से ठगी करने के लिए उन्हें सस्ती ग्रोसरी का लालच दिया.

इसी तरह के साइबर ठगी से जुड़े मामले हर दिन सुनने को मिलते रहते हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इन स्कैमर्स के जाल में फंसने से खुद को कैसे बचाया जाए? आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आप इस तरह की ठगी से कैसे बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– आपके आधार से निकल रहे दनादन Sim Card, मिनटों में ऐसे करवाएं ब्लॉक नहीं तो जाएंगे जेल

स्कैमर्स कैसे देते हैं ठगी को अंजाम?
आपको बता दें कि इस तरह की ठगी को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स पहले लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसाने का काम करते हैं. इसके लिए वे ओरिजनल जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट्स बनाकर उसे प्रचारित करते हैं. इन वेबसाइट्स के नाम, लोगो सबकुछ ओरिजनल वेबसाइट्स जैसे होते हैं जिससे लोग इन्हें सही समझ लेते हैं. लोगों को लालच देने के लिए स्कैमर्स ग्रोसरी पर हैवी डिस्काउंट और कैशबैक के ऑफर्स देते हैं. फिर जैसे ही कोई व्यक्ति पेमेंट के लिए इन फेक वेबसाइट्स पर अपनी डिटेल्स दर्ज करता है, स्कैमर्स उसकी डिटेल्स चुराकर एकाउंट से पैसे उड़ा लेते हैं.

ठगी के जाल में फंसने से कैसे बचें?
अगर आप अपने साथ इस तरह की धोखाधड़ी नहीं चाहते हैं तो आपको हमेशा जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है. जब भी आपको सोशल मीडिया आदि जगहों पर इस तरह के विज्ञापन दिखें जिनमें ज्यादा डिस्काउंट या कैशबैक की बात की जा रही हो तो उन पर भरोसा नहीं करें. ऑनलाइन ग्रोसरी खरीदते समय हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही उपयोग करें. वहीं अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल किसी भी वेबसाइट पर सेव करके नहीं रखें. इसके अलावा आप अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को ऑफ करके रख सकते हैं. आप इसके इस्तेमाल की जरूरत पड़ने पर ऑन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-:Milk Price Hike: डेयरी उत्पादों के आयात पर केंद्रीय मंत्री रूपाला ने दिए अपडेट, कहा- चिंता करने की जरूरत नहीं

कैसे करें सही वेबसाइट की पहचान?
आमतौर पर स्कैमर्स जो वेबसाइट बनाते हैं वो एक बार में तो आपको हूबहू ओरिजनल जैसी ही दिखती है लेकिन ध्यान से देखने पर आप ओरिजनल और फर्जी वेबसाइट में अंतर कर सकते हैं. इसके लिए आप वेबसाइट की स्पेलिंग और बाकी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. सभी ओरिजनल वेबसाइट्स में ‘About us’ नाम से एक सेक्शन जरूर होता है. जिसमें कंपनी की सारी डिटेल होती है. फर्जी वेबसाइट में आपको यह सेक्शन नहीं दिखता है. इस तरह आप खुद को स्कैमर्स के झांसे में आने से बचा सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top