All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों के ल‍िए खुशखबरी, सस्‍ता हुआ सोना-चांदी; जान‍िए आज का रेट

gold

Gold-Silver Price: सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी देखी गई. वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो इन धातुओं में ग‍िरावट देखी गई. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि फ‍िलहाल 60,000 रुपये के पार चल रहा सोना अक्षय तृतीया पर 65,000 के स्‍तर पर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें–Share Market Outlook: मुद्रास्फीति के आंकड़ों, तिमाही नतीजों, वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की चाल

Gold Price 17th April: अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. प‍िछले कुछ द‍िन से सोने-चांदी में चल रही उठा-पठक के बीच आज दोनों कीमती धातुओं में म‍िला-जुला रुख देखा गया. सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी देखी गई. वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो इन धातुओं में ग‍िरावट देखी गई. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि फ‍िलहाल 60,000 रुपये के पार चल रहा सोना अक्षय तृतीया पर 65,000 के स्‍तर पर पहुंच सकता है.

65,000 रुपये तक जा सकता है रेट

फ‍रवरी में सोने और चांदी में ग‍िरावट आने के बाद से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है. जानकार सोने का रेट न‍िकट भव‍िष्‍य में 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जाने की उम्‍मीद जता रहे हैं. फ‍िलहाल सोने का रेट 60,000 रुपये के पार चल रहा है. दुन‍ियाभर के बाजार में चल रही उठा-पटक के बीच भारीय बाजार में भी कीमत में अन‍िश्‍च‍ितता का दौर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें–Nitin Gadkari: टोल टैक्स के नियम बदले, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान; नहीं कटेगा पैसा!

MCX पर सोमवार को आई ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी का रुख देखा गया. सोमवार सुबह सोना 239 रुपये की मजबूती के साथ 60568 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 485 रुपये की तेजी के साथ 76162 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले सोना 60329 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 75677 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में सोना-चांदी पर तेजी
सर्राफा बाजार के दाम इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से रोजाना जारी क‍िये जाते हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन सोमवार को 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 60709 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. सोमवार को चांदी में भी ग‍िरावट देखी गई और यह 75570 के स्‍तर पर पहुंच गई. सोमवार को 23 कैरेट वाला सोना 60466, 22 कैरेट वाला सोना 55609 और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 45532 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top