All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Adani ने ले लिया है बड़ा फैसला, मई के आखिर तक शुरू होगा ये काम

gautam_adani (1)

Adani Group: टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है. दरअसल, पिछले एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था.

ये भी पढ़ें– 11 April Ka Rashifal: मेष और वृषभ राशि वालों को सतर्क करने की जरूरत, सिंह और कन्या राशि वालों को फायदा

Adani Share Price: अडानी ग्रुप को लेकर अब एक अहम जानकारी सामने आई है. अडानी ग्रुप और फ्रांसीसी कंपनी टोटलएनर्जीज की तरफ से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से ओडिशा के धामरा में बनाया गया एलएनजी टर्मिनल मई के अंत तक वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर देगा. फ्रांसीसी कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अडानी

टोटलएनर्जीज ने एक बयान में कहा कि 50 लाख टन वार्षिक क्षमता वाले इस टर्मिनल का निर्माण एलएनजी के आयात के लिए किया गया है. दरअसल, पिछले एक अप्रैल को इस टर्मिनल में विदेश से एलएनजी की पहली खेप आई थी. कतर का जहाज ‘मिलाह रस लफान’ जमे हुए स्वरूप में 2.6 लाख करोड़ बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) प्राकृतिक गैस लेकर धामरा पहुंचा था.

ये भी पढ़ें– The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

अडानी ग्रुप
इस तेल का इस्तेमाल मई के अंत तक टर्मिनल का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने में किया जाएगा. तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल इस्पात बनाने, उर्वरकों के उत्पादन में किया जाता है. इसे सीएनजी एवं रसोई गैस में भी तब्दील किया जाता है. अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी करण अडाणी ने पहले ही धामरा टर्मिनल को गैस की पहली खेप मिलने की जानकारी दी थी.

अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड
उन्होंने इसे स्वच्छ एवं किफायती ऊर्जा तक पहुंच और देश को कार्बन-मुक्त करने में एक बड़ा कदम भी बताया था. अडाणी टोटल प्राइवेट लिमिटेड इस एलएनजी टर्मिनल का परिचालन करेगी जो टोटलएनर्जीज एवं अडाणी समूह का एक संयुक्त उद्यम है. धामरा देश के पूर्वी तट पर बना इकलौता एलएनजी आयात टर्मिनल है जबकि पश्चिमी तट पर पांच टर्मिनल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top