All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

The Kapil Sharma Show: कई विवादों में घिर चुका है कपिल शर्मा का शो, दर्ज हुईं FIR, कॉमेडियन को सबके सामने मांगनी पड़ी थी माफी

Saurav Gurjar Accuses Kapil Sharma of ‘Planting Fake Comments’

हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर और WWE स्टार सौरव गुर्जर (WWE Superstar Saurav Gurjar) ने कपिल पर फेक कमेंट्स पढ़कर दर्शकों को हंसाने का आरोप लगाया था. उन्होंने अपने ट्विटर पर कपिल को टैग करते हुए लिखा था, ‘आप अच्छे इंसान हैं कपिल शर्मा, लोगों को हंसाते हैं लेकिन आप और आपकी टीम ये झूठे कमेंट कैसे दिखा सकते हैं किसी के सोशल मीडिया पर? ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जय हिंद.’ 

ये भी पढ़ें–Credit Card का झंझट खत्म! ऐसे बिना पैसे UPI से करें पेमेंट, जानें पूरी डिटेल

Vivek Agnihotri On Kapil Sharma

इससे पहले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया था. ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्वीट कर दावा किया कि कपिल ने उन्हें इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए शो में आने से मना कर दिया है. कॉमेडियन का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कोई पॉपुलर स्टार नहीं है, ऐसे में इसके लिए इस शो मे कोई जगह भी नहीं है. हालांकि, बाद में कपिल ने सफाई देते हुए इन आरोपों को झूठ बताया था.

ये भी पढ़ें–HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

Kapil Sharma in trouble for joking about pregnant women

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

वैसे तो कभी किसी के मोटापे तो कभी किसी के होठों का मजाक बनाने के लेकर कपिल अक्सर ही लोगों के निशाने पर आ जाते हैं. हालांकि, एक बार गर्भवती महिलाओं के बारे में टिप्पणी कर कॉमे़डियन कानूनी पचड़े में भी फंस गए थे. दरअसल, कपिल शर्मा ने मजाक करते हुए कहा था, ‘किसी गरीब महिला को डिलीवरी में परेशानी आ रही है तो वो गड्ढे वाली सड़कों पर जा सकती है. वहां वह आराम से अपने बच्चे को जन्म दे सकती है.’ वहीं, कॉमेडियन की इस लाइक के बाद एक NGO ने उनके खिलाफ महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कर दी थी. 

Kapil Sharma apologises to Kayastha community

ये भी पढ़ें–Income Tax: सरकार का बड़ा आदेश, इन लोगों को देना होगा 30% का टैक्स, नहीं मिलेगी ये छूट

ठीक इसी तरह साल 2020 में भी कपिल शर्मा को अपना ही मजाक भारी पड़ता नजर आया था. उस वक्त कायस्त समाज की तरफ से कॉमेडियन पर केस किया गया था. साथ ही लोगों ने उनके शो को बायकॉट करने की धमकी भी दी थी. कायस्त समाज का कहना था कि कपिल ने अपने शो में भगवान चित्रगुप्त का मजाक बनाया है. ये विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया था कि बाद में कॉमेडियन को इसके लिए माफी तक मांगनी पड़ी थी.

Kapil Sharma Show Starcast Controversy

इन सब से अलग, कास्ट द्वारा छोड़े जाने को लेकर तो कॉमेडियन का शो अक्सर ही सुर्खियों में रहता है. ये सिलसिला शुरू हुआ था कपिल शर्मा शो में गुत्थी बनकर लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर के साथ. इसके बाद कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, अली असगर, उपासना सिंह और फिर सिद्धार्थ सागर ने भी कपिल का साथ बीच में छोड़ दिया था. 
 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top