All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Tata Nexon से भी ज्यादा अब इस SUV को खरीद रहे लोग, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग और डिलीवरी!

tata-nexon

Best Selling SUV: मारुति सुज़ुकी ब्रेजा लगातार दूसरे महीने भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. मार्च 2023 में मारुति ब्रेजा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा और टाटा नेक्सन को लगातार दूसरे महीने पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें– UPI123Pay: बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे? फीचर फोन यूजर डिजिटल पेमेंट के लिए देखें पूरी डिटेल

Best Selling SUV- Maruti Brezza: मारुति सुज़ुकी ब्रेजा लगातार दूसरे महीने भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. मार्च 2023 में मारुति ब्रेजा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा और टाटा नेक्सन को लगातार दूसरे महीने पीछे छोड़ दिया. इसकी कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मार्च 2022 में 12,439 यूनिट्स ही बिकी थीं. साल-दर-साल आधार पर ब्रेजा की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी को इसके लिए अच्छी बुकिंग्स मिल रही हैं और अब डिलिवरी भी रफ्तार पकड़ रही है. बीते साल जब से मारुति ने इसका ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च की थी, तभी से इसे ग्राहकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

ये भी पढ़ें–Nitin Gadkari: टोल टैक्स के नियम बदले, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान; नहीं कटेगा पैसा!

टाटा नेक्सन की बिक्री बढ़ी लेकिन कोई फायदा नहीं!

इधर टाटा नेक्सन की मार्च 2023 में 14,769 यूनिट्स की बिक्री हुई , जो मार्च 2022 में हुई इसकी बिक्री से 3 प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन, इसका नेक्सन को इस जरा सी बिक्री वृद्धि का कोई कोई फायद नहीं मिला क्योंकि मार्च में टॉप सेलिंग एसयूवी का खिलाब ब्रेजा ले गई. मारुति ब्रेज़ा पिछले दो महीनों से एसयूवी सेगमेंट पर राज कर रही है. 

मारुति ब्रेजा की कीमत

हालांकि, बीते कुछ समय में मारुति ब्रेजा काफी महंगी भी हुई है. अब इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 14.04 लाख रुपये का है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. पहले यह सिर्फ पेट्रोल पावरट्रेन में आती थी लेकिन अब इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलने लगा है. यह 5-सीटर कार है.

ये भी पढ़ें– Horoscope 16 April: मेष, मिथुन और धनु समेत इन तीन राशि वालों को हो सकता है फायदा, पढ़ें दैनिक राशिफल

मारुति ब्रेजा के इंजन ऑप्शन

इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है और इसी के साथ एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई ट्रिम में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. पेट्रोल पर इंजन 101पीएस/136 एनएम जबकि सीएनजी पर 88पीएस/121.5एनएम आउटपुट देता है. 

मारुति ब्रेजा के ट्रांसमिशन ऑप्शन

इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि पेट्रोल वर्जन में इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आता है. पेट्रोल पर यह 20.15 किलोमीटर तक का जबकि सीएनजी पर 25.51 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. 

ये भी पढ़ें Weekly Horoscope (17-23 April): आपके लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह, किसको मिलेगा भाग्य का साथ

मारुति ब्रेजा में मिलने वाले फीचर्स
— 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
— चार स्पीकर
— पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट)
— सनरूफ
— एम्बिएंट लाइटिंग
— वायरलेस फोन चार्जर
— हेड्स-अप डिस्प्ले
— 360 डिग्री कैमरा
— छह एयरबैग्स
— एबीएस के साथ ईबीडी
— रियर पार्किंग सेंसर्स
— इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
— हिल होल्ड असिस्ट

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top