All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UPI123Pay: बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के भी भेज सकते हैं पैसे? फीचर फोन यूजर डिजिटल पेमेंट के लिए देखें पूरी डिटेल

फीचर फोन यूजर UPI123PAY द्वारा उपलब्ध 4 डिजिटल पेमेंट के विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. पूरी डिटेल यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें– RBI Draft: लोन EMI चूक जाने पर नहीं लगेगा भारी-भरकम जुर्माना! RBI ने नए मसौदे में कही ये बात

To Pay with UPI Without Internet Connection and Smart Phone: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में UPI123Pay की शुरूआत एक सराहनीय कदम है. डिजिटल पेमेंट को विस्तार देने के लिए RBI ने UPI वर्जन 2 के तहत फीचर फोन यूजर को भी पैसे ट्रांसफर करने करने का एक बेहद स्मार्ट विकल्प दिया. स्मार्टफोन के जमाने में सेंट्रल बैंक के इस कदम ने ज्यादातर लोगों को हैरान किया, लेकिन एक सच ये भी है कि देश में करीब 40 करोड़ लोग आज भी फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आरबीआई द्वारा उठाया गया कदम बेदह अहम रहा. आरबीआई के इस कदम के बाद देश में स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों यूजर डिजिटल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं. और तो ओर फीचर फोन यूजर अब बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के डिजिटल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें–Aaj Ka Sone Ka Bhav, 16 April 2023 : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 62000 के करीब पहुंचे रेट, चांदी का भाव 77500 रु के पार

फीचर फोन यूजर UPI123PAY द्वारा उपलब्ध 4 डिजिटल पेमेंट के विकल्पों में से किसी एक का इस्तेमाल करके बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. फीचर फोन-आधारित ऐप 123PAY हो या इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) से कॉन्टैक्ट करके या मिस्ड कॉल के जरिए या फिर Proximity Sound आधारित पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करके डिजिटल ट्रांजेक्शन किया जा सकता है. फीचर फोन पर दिया गया यह पेमेंट सर्विस हिंदी, अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है. क्षेत्रीय भाषाओं में इस सर्विस की उपलब्धता ने उन क्षेत्रों के लिए पैसे का लेनदेन करना बेहद आसान बना दिया जहां आज भी हिंदी, अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल चलन में नहीं है. इस पहल से डिजिटल पेमेंट यूजर की संख्या में वृद्धि करने में काफी मदद मिली है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां अधिकतर आबादी स्थानीय भाषा में अपना कामकाज करते हैं.

बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के पैसे की लेनदेन करने के लिए UPI123Pay का इस्तेमाल करना होगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए फीचर फोन यूजर को सबसे पहले अपने बैंक एकाउंट को जोड़ना होगा. उसके बाद वेरीफिकेशन करना होगा. वेरीफिकेशन के बाद UPI123Pay द्वारा उपलब्ध कराए गए निम्न 4 विकल्पों में से किसी एक के इस्तेमाल से पैसे की लेनदेन फीचर फोन यूजर कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें–Nitin Gadkari: टोल टैक्स के नियम बदले, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान; नहीं कटेगा पैसा!

मिस्ड कॉल से पैसे ट्रांसफर

मर्चेंट के आउटलेट पर डिस्प्ले हो रहे नंबर पर मिस्ड कॉल दें. अब आपके फीचर फोन पर IVR कॉल आएगा. दिशानिर्देंशो को पालन करते हुए यह कन्फर्म करें कि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं. अब वह एमाउंट डालें जो आप पेमेंट करना चाहते हैं. अब अपना सिक्योर UPI पिन दर्ज करें. ऐसा करते ही चयनित रकम अपने खाते से संबंधित खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top